22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीना के घर आया नन्‍हा मेहमान ”तैमूर”, सैफ ने ऐसे जाहिर की खुशी…

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर मां बन गई हैं. आज सुबह 7: 30 में उन्‍होंने एक बेटे को जन्‍म दिया है. खबरों के अनुसार करीना ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती है. मां और बच्‍चा दोनों ठीक है. इस नन्‍हे मेहमान का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा गया है. सैफ और करीना ने एक साझा बयान […]

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर मां बन गई हैं. आज सुबह 7: 30 में उन्‍होंने एक बेटे को जन्‍म दिया है. खबरों के अनुसार करीना ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती है. मां और बच्‍चा दोनों ठीक है. इस नन्‍हे मेहमान का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा गया है.

सैफ और करीना ने एक साझा बयान में कहा, ‘हम 20 दिसंबर 2016 को अपने बेटे तैमूर अली खान के जन्म की खुशखबरी बांटते हुए बेहद खुश हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम मीडिया का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने पिछल नौ माह में हमें समझा और हमारे साथ सहयोग किया. हम खास तौर पर अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमें लगातार प्यार दिया.’

अपने होनेवाले बच्‍चे को लेकर सैफ अली खान ने अपने एक बयान में कहा था,’ यह बच्‍चा हमदोनों के रिलेशनशिप को पूरा कर देगा. आनेवाला बच्‍चा आधा करीना का और आधा मेरा होगा. करीना अपने प्रेग्‍नेंसी पीरीयड को खूब इंज्‍वॉय करती नजर आई थीं. कभी वे अपने लेडी गैंग संग पार्टी करतीं दिखीं थीं तो कभी आउटिंग करतीं. उन्‍होंने बेबी बंप के साथ कई फोटोशूट करवाये थे और रैंपवॉक भी किया था.

बता दें कि करीना की डिलीवरी डेट 20 दिसंबर को ही बताई गई थी.वहीं फिल्‍ममेकर करण जौहर ने ट्‍वीट कर करीना को मां बनने की बधाई दी और लिखा,’ मेरी बेबो को बेबी ब्‍वॉय हुआ है. मैं बहुत खुश हूं.’

https://twitter.com/karanjohar/status/811077540903354368

सैफ और करीना ने 5 साल तक अफेयर में रहने के बाद 16 अक्‍टूबर 2012 को विवाह बंधन में बंधे थे. टाइगर पटौदी और शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ अली खान ने वर्ष 2016 में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया था कि करीना प्रेग्‍नेंट हैं और दिसंबर में मां बननेवाली हैं. बता दें कि करीना का पहला बच्‍चा है और सैफ अली खान को अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह से दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें