अभिनेत्री कंगना रनौत हाल ही में अपनी फिल्म ‘सिमरन’ की शूटिंग खत्म कर यूएस से लौटीं हैं. हाल ही में वे मेहबूब स्टूडियो में आयोजित एक इवेंट में शामिल हुई. इस इवेंट में उन्हें ‘बीइंग कंगना’ पर बोलना था. कंगना बेहद जॉली मूड में दिखीं और कैमरे के सामने पोज भी दिये.
आनेवाली फिल्मों ‘सिमरन’ और ‘रंगून’ के बारे में बात करने के बाद जब कंगना से ‘कॉफी विद करण’ में आलिया के कमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,’ मैं आलिया से बहुत प्यार करती हूं. वो बहुत टैलेंटेड है. मुझे बहुत अच्छा लगा कि वो मेरे बारे में जानना चाहती हैं. मुझे उसका काम बहुत पसंद है. वो भारत की ऑफिशियल स्वीटहार्ट है.’
दरअसल आलिया ने ‘कॉफी विद करण’ में कहा था कि मुझे उनके एयरपोर्ट लुक्स बेहद पसंद है. मैं उनका पीछा करना चाहती हूं. मैं जानना चाहती हूं कि वो कहां जाती हैं. खैर कंगना ने आलिया को अपने तरीके से जवाब दे दिया. रणवीर सिंह की बातों पर भी उन्होंने कहा कि रणवीर मेरी लव लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन मैं उन्हें कुछ नहीं बतातीं.