13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, क्‍यों चुलबुली आलिया भट्ट को हमेशा सताता है ये डर

नयी दिल्ली: फिल्मों की सफलता के मामले में आलिया भट्ट की किस्मत अच्छी रही है लेकिन जिंदगी में नाकामी का डर उसे हमेशा डराता है. अपने चार साल के फिल्मी करियर में 23 वर्षीया अदाकारा की एक फिल्म फ्लॉप हुई और आलिया का कहना है कि यह असफलता उनके लिए एक सबक रही जिसने उन्हें […]

नयी दिल्ली: फिल्मों की सफलता के मामले में आलिया भट्ट की किस्मत अच्छी रही है लेकिन जिंदगी में नाकामी का डर उसे हमेशा डराता है. अपने चार साल के फिल्मी करियर में 23 वर्षीया अदाकारा की एक फिल्म फ्लॉप हुई और आलिया का कहना है कि यह असफलता उनके लिए एक सबक रही जिसने उन्हें मजबूत होना सिखाया. आलिया ने कहा, ‘नाकामी के डर से कभी नहीं उबर पाउंगी. अतीत में मेरी एक फिल्म नहीं चली और जो हुआ उससे मैं खुश हूं क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो मुझे पता पता ही नहीं चलता कि सफल न होने पर कैसा महसूस होता है.’

उन्होंने कहा, ‘यह प्रक्रिया का हिस्सा है. आपको खडा होने के लिए गिरना चाहिए. महत्वपूर्ण है कि आपको पता होना चाहिए कि ऐसी स्थिति आए तो क्या करना चाहिए.’

‘उड़ता पंजाब’ में अपनी अदाकारी से दिल जीतने वाली अदाकारा ने कहा कि वह अपने करियर के बारे में ज्यादा नहीं सोचतीं और जो चीजें हुई उससे खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत आभारी हूं. मैं बैठकर अपने करियर का विश्लेषण नहीं कर सकती क्योंकि यह बहुत उबाउ है. मैं उनमें नहीं हूं जो बैठकर हर दिन चीजों के बारे में सोचें.’

आलिया अब शाहरुख खान के साथ गौरी शिंदे की फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में नजर आने वाली हैं. आलिया ने अभिनेता वरुण के साथ करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से करियर की शुरुआत की थी. बाद में यह दोनो ‘हंप्‍टी शर्मा की दुल्हनिया’ में नजर आए थे. दोनों की जोड़ी आगामी दिनों में ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ में नजर आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें