मुंबई: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म ‘फिल्लौरी’ 24 मार्च 2017 को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन अंशाई लाल ने किया है, जबकि इसकी निर्माण अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्नेश की क्लीन स्टेट फिल्म्स और फॉक्स स्टार स्टूडियो ने किया है.
फिल्म में अनुष्का के अलावा पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ, लाइफ ऑफ पाई से प्रसिद्धि पाने वाले सूरज शर्मा और मेहरीन पीरजादा ने मुख्य भूमिकायें अदा की हैं. अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, ‘‘फिल्लौरी की रिलीज डेट : मार्च 24, 2017 है. लिख के रखो ..अभी से….बहुत मजा आने वाला है.’
Guyssssss… Phillauri Ki release date : March 24, 2017! Likh ke Rakho abhi se… Bohot maza aney wala hai… 😉 #Phillauri
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) November 18, 2016
उल्लेखनीय है कि 28 वर्षीय अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने साल 2015 में ‘एनएच-10’ से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा था. यह फिल्म हिट रही थी और इस फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई थी. बता दें अनुष्का इससे पहले करण जौहर की फिल्म ‘एक दिल है मुश्किल’ में नजर आई थी.