अभिनेता सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने शूटिंग की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. वहीं अब फैंस के लिए एक और अच्छी खबर है कि फिल्म में सलमान के साथ शाहरुख खान भी नजर आ सकते हैं. कहा जा रहा है कि शाहरुख ‘ट्यूबलाइट’ में कैमियो करते नजर आयेंगे.
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के अनुसार अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो सलमान की इस फिल्म में शाहरुख कैमियो करते नजर आ सकते हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि इस फिल्म के लिए पहले शत्रुघ्न सिन्हा को कैमियो रोल के लिए फाइनल किया गया था लेकिन अब शाहरुख खान से बात की जा रही है. अगर ऐसा होता है कि सलमान और शाहरुख लगभग 9 साल के बाद एकसाथ नजर आयेंगे.
शाहरुख इससे पहले वर्ष 2007 में फराह खान निर्देशित फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में कैमियो करते नजर आये थे. फिल्म में सलमान और दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इससे पहले दोनो स्टार्स वर्ष 1995 में आई फिल्म ‘करण अर्जुन’ में नजर आये थे.