मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान ने देश की सुरक्षा में हर पल तैनात जवानों के लिए एक कविता के रुप में विशेष संदेश लिखा है. 50 वर्षीय शाहरुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘संदेश2सोल्जर्स’ पहल के तहत सोशल मीडिया पर एक क्लिप साझा की. इससे पहले आमिर खान, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे बडे सितारों ने ट्विटर पर जवानों के लिए अपने संदेश डाले थे.
क्लिप में शाहरुख ने कहा, ‘पूरी दुनिया में सभी को दीपावली की मुबारकवाद और खासतौर पर हमारे जवानों को, जो सीमाओं पर और देश में दूसरी जगहों पर सुरक्षा संभाल रहे हैं.’ उन्होंने लिखा कि जवानों के परिवारों और बच्चों को अच्छी सेहत की भी कामना.
शाहरुख ने बताया कि उन्होंने एक कविता भी लिखी है जिसका हिंदी तर्जुमा कुछ इस तरह है, ‘हमारे पांव कालीन पर हैं, उनके पैर मैदान में. हमारे दिन स्थिर हैं, उनके सामने नई चुनौतियां. हमारी रातें आनंदमयी हैं, उनकी तनावपूर्ण.’