अभिनेता गुरमीत चौधरी ने अपनी पत्नी और कुछ दोस्तों के साथ मिलकर शाहरुख खान को कुछ इस अंदाज में दिवाली विश किया वह हैरान रह गये. गुरमीत जल्द ही आगामी फिल्म ‘वजह’ तुम हो में नजर आनेवाले हैं. फिल्म में वे अभिनेत्री सना खान के साथ रोमांस करत नजर आ रहे हैं और हालिया रिलीज प्रोमो में गुरमीत-सना के काफी इंटीमेट सीन देखने को मिल रहे हैं.
दरअसल गुरमीत ने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपनी पत्नी और कई दोस्तों के साथ शाहरुख का रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में शाहरुख की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हानियां ले जायेंगे’ का खूबसूरत गाना ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ बज रहा है. 39 सेकंड के इस वीडियो को गुरमीत ने किंग ऑफ रोमांस शाहरुख को डेडीकेट किया है.
#Happydiwali to the king of romance, a small dedication from us to u. Love you #Srk @iamsrk pic.twitter.com/YLz4MBzVwH
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) October 29, 2016
Jaan le lo meri… thank u boys and girls. Be happy always, as happy as u make me right now. Which is too much! https://t.co/8kiqvUBjxG
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 29, 2016
गुरमीत ने इस वीडियो के साथ लिखा,’ किंग ऑफ रोमांस को हैप्पी दिवाली, हमारी ओर से आपके लिए एक छोटा सा तोहफा, लव यू शाहरुख.’ शाहरुख को गुरमीत का दिवाली गिफ्ट बेहद पसंद आया. उन्होंने ट्वीट किया,’ जान ले लो मेरी…थैंक्यू ब्वॉयज एंड गर्ल्ड. हमेशा खुश रहो जैसे तुमने मुझे खुश किया है.’
शाहरुख ने हाल ही में इम्तियाज अली की आगामी फिल्म ‘द रिंग’ की शूटिंग पूरी की है. फिल्म में अनुष्का शर्मा भी हैं. इसके अलावा वे गौरी शिंदे की फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में नजर आयेंगे. जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में हैं.