17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”फोर्स 2” में इस अभिनेता की मदद से शानदार एक्‍शन सीन्‍स कर पाईं सोनाक्षी सिन्‍हा

मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘फोर्स 2′ में अपने एक्शन दृश्यों की सराहना करने के लिए सह-अभिनेता जॉन अब्राहम को धन्यवाद दिया है. आने वाली एक्शन फिल्म का निर्देशन अभिनय देव ने किया है जिसमें जॉन एसीपी यशवर्द्धन की भूमिका में होंगे जो किरदार उन्होंने ‘फोर्स’ में निभाया था. सोनाक्षी फिल्म […]

मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘फोर्स 2′ में अपने एक्शन दृश्यों की सराहना करने के लिए सह-अभिनेता जॉन अब्राहम को धन्यवाद दिया है. आने वाली एक्शन फिल्म का निर्देशन अभिनय देव ने किया है जिसमें जॉन एसीपी यशवर्द्धन की भूमिका में होंगे जो किरदार उन्होंने ‘फोर्स’ में निभाया था.

सोनाक्षी फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका में होंगी. ‘फोर्स दो’ का गीत ‘लाल रंग’ जारी करने के मौके पर यहां सोनाक्षी ने संवाददाताओं को बताया, ‘उनके साथ एक्शन करने का मौका मिलने से मैं उत्साहित थी. ‘फोर्स 2′ की शूटिंग के दिन जॉन ने ‘अकीरा’ देखी और फिल्म में मैंने जो एक्शन किया था उसे उन्होंने पसंद किया. उन्होंने अभिनय देव से मुझे एक्शन दृश्यों में शामिल करने को कहा. इसे मैंने एक तारीफ के रूप में लिया.’

फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम ने कहा कि आने वाली फिल्म ‘फोर्स 2′ को लेकर वह शुरु में अपनी सह-अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा से एक्शन दृश्यों के बारे में कहने के प्रति अशंकित थे. ‘फोर्स’ फिल्म सीक्वेल का यह फिल्म एक्शन पर आधारित है. इसमें जॉन और सोनाक्षी कुछ तगडे एक्शन दृश्य करते नजर आएंगे.

उन्होंने बताया, ‘एक दृश्य था जहां मुझे और सोनाक्षी को छलांग लगानी थी… और यह शूटिंग का दूसरा दिन था. मैं सोच रहा था कि उसे कूदने के लिए बताना चाहिए… वास्तव में मैं सोच रहा था कि अगर वह अपने पिता (शत्रुघ्न सिन्हा) को बता देगी तो क्या होगा.’

हालांकि जॉन यह देख कर काफी खुश हुये कि सोनाक्षी एक्शन दृश्यों को लेकर बहुत सहज रही. यह फिल्म 18 नवंबर को प्रदर्शित हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें