19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले साल दीवाली पर धमाका करेगी ‘Golmaal Again”, अजय देवगन का होना तय…

मुंबई: रोहित शेट्टी की फिल्म सीरिज ‘गोलमाल’ की चौथी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. फिल्‍म अगले साल दीपावली पर रिलीज होगी. फिल्म के कलाकारों के नाम की घोषणा नहीं की गयी है लेकिन अजय देवगन का इसमें होना तय है. इससे पहले ऐसी अफवाहें थीं कि किसी दूसरी […]

मुंबई: रोहित शेट्टी की फिल्म सीरिज ‘गोलमाल’ की चौथी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. फिल्‍म अगले साल दीपावली पर रिलीज होगी. फिल्म के कलाकारों के नाम की घोषणा नहीं की गयी है लेकिन अजय देवगन का इसमें होना तय है.

इससे पहले ऐसी अफवाहें थीं कि किसी दूसरी बड़ी फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर भिडंत से बचने के लिए ‘गोलमाल अगेन’ की रिलीज की तय तारीख बदल दी गयी है. इसके बाद लोकप्रिय फिल्म सीरिज के निर्माताओं ने इसकी दीपावली पर ही रिलीज होने की पुष्टि की.

खबरें तो ये भी थी कि इस फिल्‍म में अजय देवगन के साथ संजय दत्‍त भी नजर आ सकते हैं. सुनने में आ रहा था कि अजय खुद चाहते थे कि संजय उनकी फिल्‍म में काम करें. बता दें कि दोनों इससे पहले ‘रासकल्‍स’ और ‘सन ऑफ सरदार’ में नजर आ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें