मुंबई : अभिनेता ओमपुरी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिये बयान पर अफसोस जताया है. उन्होंने आज न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा है कि "मैं प्रायश्चित करने को तैयार हूं. मैं निजी तौर पर शहीदों के परिवारों के पास जाकर माफी मागूंगा, और उन्हें कहूंगा कि मुझे दंडित करें. अपनी सर्जिकल स्ट्राइक वाली टिप्पणी पर ओमपुरी ने कहा कि " लोगों का गुस्सा जायज है, मैं माफी नहीं बल्कि सजा चाहता हूं.मैं निजी तौर पर शहीदों के परिवारों के पास जाकर माफी मागूंगा, और उन्हें कहूंगा कि मुझे दंडित करें"
Will personally go & apologise to the families of the martyrs, will ask them to punish me: Om Puri on his earlier stmnt on #surgicalstrikes
— ANI (@ANI_news) October 7, 2016