जयपुर : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बार बार देखो’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं. इस फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा संग रोमांस करती नजर आयेंगी. फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पिंक सिटीजयपुरपहुंची कैटरीना कैफ ने जमकर मस्ती की जिसका वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा मेट्रो स्टेशन पर वहां मौजूद लोगों के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.
मंगलवार को कटरीना और सिद्धार्थ राजस्थान की राजधानी जयपुर में मौजूद थे. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर डांस कर धमाल मचाने वाली कटरीना और सिद्धार्थ की जोड़ी जैसे ही जयपुर के श्याम नगर मेट्रो स्टेशन पर पहुंची वहां देखने वालों का हुजूम जुट गया. यहां फिल्म के प्रचार के लिए कटरीना और सिद्धार्थ की जोड़ी ने युवाकों के बीच जमकर ठुमके लगाए. फिल्म ‘बार-बार देखो’ के ‘काला चश्मा…’ पर सिद्धार्थ और कटरीना के साथ जयपुर का यूथ थिरकने को बेताब नजर आया.
#Jaipur Metro station got #flashmob by our #KalaChashma @BaarBaarDekho_ pic.twitter.com/98gnFmvsb7
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) August 30, 2016
गौरतलब है कि ‘बार बार देखो’ के फर्स्ट लुक के ठीक बाद लॉन्च किया गया ‘काला चश्मा’ गाना फिल्म के पहले ही लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है. लोगों को गाने में कैटरीना कैफ और सिद्दार्थ मल्होत्रा का परफॉर्मेंस काफी पसंद आ रहा है. आपको बता दें कि ‘बार बार देखो’ का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि दोनों के बीच कई इंटीमेट सीन्स भी फिल्माये गये है. इस फिल्म में कैटरीना का शानदार लुक फैंस को देखने को मिलेगा. खुद को इस लुक में ढालने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत करनी पड़ी.