23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी से सीखा, कैसे बनते हैं अच्‍छे इंसान: सुशांत

आखिरकार फैंस का इंतजार खत्‍म हुआ और भारतीय क्रिकेट के सफल कप्‍तानों में से एक महेंद्र सिंह धौनी की बायोपिक फिल्‍म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया. फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभा रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बताया कि उन्‍होंने धौनी से अच्‍छा इंसान बनना सीखा. ट्रेलर लॉन्‍च के मौके […]

आखिरकार फैंस का इंतजार खत्‍म हुआ और भारतीय क्रिकेट के सफल कप्‍तानों में से एक महेंद्र सिंह धौनी की बायोपिक फिल्‍म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया. फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभा रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बताया कि उन्‍होंने धौनी से अच्‍छा इंसान बनना सीखा.

ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर सुशांत ने कहा,’ 15-20 सालों पहले किसी ने नहीं सोचा होगा कि झारखंड-बिहार से इतना बड़ा क्रिकेटर निकल सकता है. मैंने धौनी से सीखा कि मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में कैसे शांत रहना है. धौनी से सीखा कि बड़े शहर या छोटे शहर से कोई फर्क नहीं पड़ता, अगर आप मेहनत करते है तो कुछ भी नामुमकिन नहीं होता है.’

यह पूछे जाने पर कि धौनी का किरदार निभाना कितना चुनौतीपूर्ण रहा, सुशांत ने कहा कि उन्होंने एक काल्पनिक कहानी की तरह ही धोनी की वास्तविक जिंदगी को लिया है. सुशांत ने कहा, ‘कहानी चाहे वास्तविक हो या काल्पनिक, किसी भी भूमिका को निभाने से पहले खुद को उस किरदार के अनुरूप ढाल लेना ज्यादा जरुरी होता है.’

सुशांत ने बताया, ‘कौशल से अधिक एक व्यक्ति को समझना मुश्किल है. बाहर से वह शांत चित्त हैं, लेकिन उनके दिमाग में बहुत कुछ चलता रहता है.’

नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में अनुपम खेर और भूमिका चावला भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म आगामी 30 सितंबर के रिलीज होनेवाली है.

देखें ट्रेलर:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें