15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HAPPY B”DAY KAJOL: ”बेखुदी”” से लेकर ”दिलवाले”” तक का रोमांचकारी सफर, जानें 10 बातें…

बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री काजोल आज अपना 42वां जन्‍मदिवस मना रही हैं. उनका जन्‍म 5 अगस्‍त 1974 को हुआ था. काजोल की मां तुनजा एक अभिनेत्री हैं और पिता सोमू मुखर्जी एक फिल्‍म डायरेक्‍टर हैं. आज भी उनका चुलबुला अंदाज और शानदारी अदाकारी दर्शकों के दिलों में रची-बसी है. उनका ‘बेखुदी’ से लेकर ‘दिलवाले’ का […]

बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री काजोल आज अपना 42वां जन्‍मदिवस मना रही हैं. उनका जन्‍म 5 अगस्‍त 1974 को हुआ था. काजोल की मां तुनजा एक अभिनेत्री हैं और पिता सोमू मुखर्जी एक फिल्‍म डायरेक्‍टर हैं. आज भी उनका चुलबुला अंदाज और शानदारी अदाकारी दर्शकों के दिलों में रची-बसी है. उनका ‘बेखुदी’ से लेकर ‘दिलवाले’ का सफर रोमांचकारी रहा. जानें ‘सिमरन’ के बारे में 10 बातें…

1. काजोल ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1992 में फिल्‍म ‘बेखुदी’ से की थी. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं किया लेकिन दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को सराहा.
2. उन्‍होंने दूसरी फिल्‍म वर्ष 1993 में ‘बाजीगर’ की. इस फिल्‍म ने उन्‍हें रातोंरात स्‍टार बना दिया. फिल्‍म में शाहरुख खान भी मुख्‍य भूमिका में थे. इसके बाद तो उन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार आगे बढ़ती गई.
3. वर्ष 1995 में फिल्‍म ‘दिलवाले दुल्‍हानियां ले जायेंगे’ काजोल के लिए मील का पत्‍थर साबित हुई. इस फिल्‍म में शाहरुख और उनका रोमांस आज भी फैंस के सर चढ़कर बोलता है. फिल्‍म के गाने, डायलॉग्‍स आज भी दर्शकों की जुबान पर है. इस फिल्‍म के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का फिल्‍मफेयर अवार्ड मिला.
4. काजोल ने वर्ष 1995 में अजय देवगन के साथ फिल्‍म ‘हलचल’ में काम किया. ऐसा कहा जाता है कि इसी फिल्‍म के बाद दोनों एकदूसरे को पसंद करने लगे थे. दोनों ने फिर ‘गुंडाराज’ में काम किया. दोनों एकदूसरे के करीब तो आये लेकिन उनका प्‍यार परवान न चढ़ सका, कारण था काजोल का नाम शाहरुख के साथ जुड़ना.
5. इसके बाद वर्ष 1998 में आई फिल्‍म ‘प्‍यार तो होना ही था’ के दौरान दोनों एकदूसरे को रोक नहीं पाये और अपनी मोहब्‍बत का इजहार किया. इसके बाद दोनों ने देर नहीं की और वर्ष 1999 में महाराष्ट्रियन तरीके से यह शादी कर ली.
6. ये बात कम ही लोग जानते हैं कि दोनों को पास लाने में काजोल की बहन तनिषा का बड़ा हाथ था. जब अजय और काजोल की प्‍यार की शुरुआत हुई थी तो तनीषा की अजय के गिफ्ट्स और मैसेजेस काजोल तक पहुंचाया करती थीं.
7. शादी के बाद काजोल पहले की ही तरह फिल्‍में करती रहीं और ने अजय के साथ उनकी ‘राजू चाचा’ और ‘दिल क्या करे’ जैसी ही फिल्‍में आई. शादी के बाद काजोल और शाहरुख की फिल्‍म ‘कभी खुशी कभी गम’ रिलीज हुई, जिसे आज भी दर्शक बेहद पसंद करते है. शाहरुख-काजोल की रोमांस का जादू फिर चला और फिल्‍म सुपरहिट रही.
8. शाहरुख और काजोल की सुपरहिट जोड़ी इंडस्‍ट्री की टॉप जोडियों में शुमार किया जाता है लेकिन अजय को यह बात कहीं न कहीं जरूर खटकती है कि लोग शाहरुख और काजोल की जोड़ी को पसंद करते हैं. लेकिन आज भी शाहरुख और काजोल की दोस्‍ती बनी हुई है. वर्ष 2001 के बाद उन्‍होंने काम से ब्रेक लिया और फिर वर्ष 2006 में फिल्‍म ‘फना’ से शानदार वापसी की.
9. काजोल ने फिल्‍म ‘गुप्‍त’ में निगेटिव किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. वे पहली अभिनेत्री बनीं जिन्‍हें निगेटिव किरदार के लिए फिल्‍मफेयर अवार्ड मिला. उन्‍होंने अपने करियर में ‘दुश्‍मन’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘प्‍यार तो होना ही था’, ‘करण-अर्जुन’, ‘इश्‍क’, ‘हम आपके दिल में रहते हैं’, ‘प्‍यार किया तो डरना क्‍या’ और ‘डुप्‍लीकेट’ जैसी कई फिल्‍मों में काम किया है.
10. लंबे समय बाद उन्‍होंने फिर इंडस्‍ट्री में वापसी की और रोहित शेट्टी की फिल्‍म ‘दिलवाले’ में नजर आई. शाहरुख और काजोल की रोमांटिक कैमस्‍ट्री फिर इस फिल्‍म में देखने को मिली. काजोल के दो बच्‍चे बेटी न्‍यासा और बेटा युग है. काजोल और अजय को इंडस्‍ट्री के सफलतम कपल्‍स में शुमार किया जाता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel