जयपुर: जयपुर: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के लिए सोमवार को दिन बेहद अहम रहा. आज जोधपुर स्थित राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान को चिंकारा शिकार के दो मामलों में बरी किया. दरअसल सलमान ने निचली अदालत से मिली सजा को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.हाईकोर्ट ने सलमान खान पर लगी पांच साल और एक साल की सजा को भी खत्म कर दिया है. अब सलमान खान जेल नहीं जाएंगे.
फैसले के दौरान अदालत में ही मौजूद थी. सलमान को बरी किये जाने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.वहीं सलमान के पिता सलीम खान ने एक टीवी चैनल से कहा,’ मैं इस मामले पर कुछ नहीं कहूंगा, मैं पिछले 15 सालों से चुप था अब भी चुप रहूंगा.’
सलमान के वकील हस्तीमल ने कहा,’ सलमान के खिलाफ दो मामले दर्ज थे. कोर्ट ने दोनों ही मामलों को गलत पाया और उन्हें बरी कर दिया. उन्होंने कई केस लड़े हैं. मैंने लोगों को हमेशा टेंशन में देखा है लेकिन सलमान को कभी टेंशन में नहीं देखा.’
उन्होंने आगे कहा,’ शायद सलमान इस बात को जानते थे कि उनके खिलाफ गलत मामला चल रहा है. हमने कोर्ट में साबित किया कि जिन सबूतों का उनके खिलाफ जिक्र किया जा रहा है वे सभी फर्जी हैं. जो चाकू जब्त किया गया था वह नया था और छोटा भी.’
दरअसल निचली अदालत ने सलमान को दो अलग-अलग मामलों में एक साल और पांच साल की सजा सुनाई थी. 18 साल बाद आ रहे इस फैसले मेंहाईकोर्ट ने सलमान को बड़ी राहत दी है.
गौरतलब है कि यह मामला 1998 का है जब 1-2 अक्टूबर की रात को काले हिरण का शिकार किया गया था. इस संबंध में सलमान खान और सैफ अली खान समेत कुछ अन्य कलाकार भी आरोपी हैं. सभी कलाकार ‘हम साथ-साथ हैं, फिल्म की शूटिंग के दौरान यहां आए थे. मामले में सलमान पर अवैध हथियार रखने का आरोप है.