मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान अभिनेता आमिर खान दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों में एक रेसलर की भूमिका नि भा रहे हैं. सलमान की ‘सुल्तान’ तो हाल ही में रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. वहीं अब सलमान ने आमिर को एक सलाह दी है.
सलमान ने आमिर को कहा है कि वे ‘दंगल’ में सिक्स-पैक ऐब्स में न दिखें. आमिर ‘दंगल’ में पहलवान महावीर सिंह फोगट की भूमिका निभा रहे हैं. ‘‘दंगल’ का पोस्टर जारी हो चुका है, जिसमें आमिर खान को अपनी ऑन स्क्रीन बेटियों के साथ बैठे दिखाया गया है, जिन्हें वह पहलवानी के गुर सिखाते हैं.
सलमान ने कहा, ‘मैंने इसे (फिल्म का पोस्टर) देखा है… यह बहुत अच्छा है लेकिन मैं उस पोस्टर के इंतजार में हूं जिसमें आमिर बिना शर्ट के दिखेंगे. मैंने उन्हें सलाह दी कि वह सिक्स पैक ऐब्स में न दिखें क्योंकि यह एक पहलवान की भूमिका है. उन्होंने (आमिर) मुझसे कहा कि सुशील कुमार (वास्तविक जीवन में पहलवान) और बहुत से पहलवानों ने ऐसा किया है लेकिन मैंने उन्हें सलाह दी कि वह ऐसा न करें.’
हाल ही में ‘दंगल’ का पोस्टर जारी करने के दौरान 51 वर्षीय आमिर खान ने कहा था, ‘ज्यादा लोगों का ध्यान खींचने के लिए वह सलमान की फिल्म ‘सुल्तान‘ के साथ पोस्टर जारी कह रहे हैं.’
आमिर की इस योजना पर सलमान ने कहा, ‘सभी लोग ‘सुल्तान‘ से पहले ‘दंगल’ के बारे में जानते थे.’
‘पीके’ के अभिनेता आमिर ने पहले यह कहा था कि ‘बजरंगी भाईजान’ के अभिनेता उनसे बडे स्टार हैं. आमिर की इस टिप्पणी के बारे में सलमान से दबी हुई मुस्कान के साथ कहा, ‘आमिर झूठ नहीं बोलते हैं.’ आमिर ने ‘सुल्तान’ देखने के बाद फिल्म की प्रशंसा की थी.