इंटरनेट डेस्क
दर्द व प्रेम की दास्तान ‘देवदास’ की 14वीं सालगिरह के मौके पर शाहरुख खान ने पुराने दिनों को याद किया. उन्होंने फिल्म में मौका देने के लिए संजय लीला भंसाली का आभार व्यक्त किया. शाहरुख खान ने कहा कि यह फिल्म हमेशा से मेरे लिए खास रहा है. इस मौके पर शाहरुख ने डब-स्मैश भी रिलीज किया है. देवदास में माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी का किरदार निभाया था.
Chandru this is DhawanDas not DevDas! 2nd he doesn’t drink, 2 health conscious. & wot happened to ur voice Chandru. https://t.co/FaK6DPB81I
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 12, 2016
देवदास फिल्म सुपरहिट रही थी. आज इस फिल्म की 14 वीं सालगिरह है. मशहूर उपन्यासकार शरत चंद्र चट्टोपध्याय की कृति देवदास एक ऐसी प्रेमी जोड़े की कहानी है, जो एक -दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं. फिल्म में देवदास और पारो एक दूसरे के पड़ोसी रहते हैं, उनकी बचपन की दोस्ती प्यार में बदल जाती है. देवदास की कहानी पर पहले भी फिल्म बनायी जा चुकी है. दिलीप कुमार इस फिल्म में हीरो थे.