बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान अपने बोल्ड लुक को लेकर कई बार सुर्खियों में रहती हैं. इनदिनों वे मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें वे सी बीच (sea beach) पर मस्ती करती नजर आ रही हैं.
कई तस्वीरों में वे समुद्र के बीच में बेटे के साथ योगा करती नजर आ रही है. मलाइका अपने फिगर को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. मलाइका फिल्मों में तो नहीं लेकिन टीवी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में जज की भूमिका निभा रही हैं.
बीते दिनों मलाइका ईद के मौके पर पति अरबाज खान और पूरी फैमिली के साथ दिखाई दी थी. जिसकी तस्वीर सामने आई थी. पिछले दिनों ऐसा कहा जा रहा था कि अरबाज और मलाइका की बीच मनमुटाव हो गया है. लेकिन इस तस्वीर को देखने के बाद फिलहाल इन खबरों पर विराम लग गया है.

