15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सलमान की टिप्पणी संवेदनहीन और दुर्भाग्‍यपूर्ण : आमिर

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के अनुसार सलमान खान ने पिछले दिनों बलात्कार को लेकर जो टिप्पणी की थी वह वाकई संवेदनहीन और दुर्भाग्‍यपूर्ण है. आमिर ने अपनी फिल्म ‘दंगल’ का पोस्टर जारी होने के मौके पर कहा, ‘मैं वहां मौजूद नहीं था लेकिन मीडिया की खबरों को देखते हुए लगता है कि उन्होंने […]

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के अनुसार सलमान खान ने पिछले दिनों बलात्कार को लेकर जो टिप्पणी की थी वह वाकई संवेदनहीन और दुर्भाग्‍यपूर्ण है.

आमिर ने अपनी फिल्म ‘दंगल’ का पोस्टर जारी होने के मौके पर कहा, ‘मैं वहां मौजूद नहीं था लेकिन मीडिया की खबरों को देखते हुए लगता है कि उन्होंने जो कुछ कहा, वह संवेदनहीन और दुर्भरर्ग्यपूर्ण था. मुझे ऐसा लगता है.’

आमिर ने कहा कि इस मुद्दे पर सलमान से उनकी कोई बात नहीं हुई है और जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सलमान को इस बारे में कोई सलाह देंगे तो 51 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘मैं सलाह देने वाला कौन होता हूं?’

50 साल के सलमान ने उस समय विवाद खडा कर दिया था जब उन्होंने पिछले महीने संवाददाताओं से बातचीत में अपनी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ फिल्म की शूटिंग के दौरान होने वाली थकान की तुलना बलात्कार पीडिता महिला से की थी.

उनके इस बयान पर विवाद खडा हो गया और कई संगठनों की ओर से माफी की मांग उठने लगी. लेकिन सलमान ने अभी तक अपने इस बयान पर कोई अफसोस नहीं जताया है और चुप्पी साध रखी है, वहीं उनके पिता सलीम खान ने ट्विटर पर अपने बेटे की ओर से माफी मांगते हुए कहा था कि यह सही नहीं है.

जब सलमान के बयान पर शाहरख से प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्होंने कहा कि वह किसी और पर फैसला नहीं देंगे.

अभिनेत्री कंगना रनौत ने बलात्कार पीडिता संबंधी उपमा को भयावह बात कहा था लेकिन यह भी कहा कि वह किसी पर अंगुली उठाने के खिलाफ हैं. फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने इसे बिना सोचे समझे कही गयी बात बताया.

सलमान के बचाव में भी कई बयान आये और निर्देशक सुभाष घई, सोनू सूद, नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत कई लोगों ने कहा कि उनका इरादा गलत नहीं था. राष्ट्रीय महिला आयोग के माफी मांगने के नोटिस पर सलमान ने अपने वकील का पत्र भेज दिया जिसमें आयोग के मुताबिक माफी का कोई संकेत नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel