मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान को अपने दोस्त आमिर खान की ‘दगंल’ काफी पसंद आई जिसके बाद उन्होंने कहा कि फिल्म की पटकथा शानदार है और लोगों को पसंद आयेगी. सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ और आमिर खान की ‘दंगल’ में नायकों की भूमिका में समानता होने के बावजूद उन्होंने आमिर की तारीफ की. आपको बता दें कि दोनों खान अपनी-अपनी फिल्मों में पहलवानों की भूमिका में नजर आने वालें हैं जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ऐसी खबरें थीं कि ‘सुल्तान’ का ट्रेलर देखने के बाद आमिर को लगा था कि ‘दंगल’ को मुश्किल हो सकती है.
सलमान ने यहां एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘आमिर डर गया है? वह ‘दंगल’ कर रहा है और वह डर गया है? तो फिर उसने ‘दंगल’ क्यों किया? आमिर (‘सुल्तान’ से) क्यों डरेगा?” सलमान ने कहा, ‘‘मेरी फिल्म उसकी फिल्म से अलग है. हम दोनों जानते थे कि दोनों फिल्में कुश्ती के बारे में हैं. ऐसे में, क्या इसका यह मतलब है कि अगर शाहरुख खान एक लव स्टोरी कर रहा है तो मैं उसे नहीं करुंगा? मैंने आमिर की :फिल्म की: कहानी सुनी है और यह शानदार है.” अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सुल्तान’ पहलवान सुल्तान अली खान के जीवन के ईद-गिर्द घूमती है.
फिल्म ‘दंगल’ पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अपनी बेटियों बबीता कुमारी और गीता को यह खेल सिखाया. आदित्य चोपडा द्वारा निर्मित ‘सुल्तान’ अगले माह ईद के दौरान प्रदर्शित होगी जबकि ‘दंगल’ इस साल दिसंबर में आएगी. ‘दबंग’ के स्टार अभिनेता ने चुटीले अंदाज में कहा कि यदि उन्हें मौका मिलता तो वह ‘दंगल’ भी कर लेते. सलमान ने बताया कि उन्होंने अपने ‘सुल्तान’ वाले प्रशिक्षक को ‘दंगल’ में आमिर की मदद के लिए भेजा.
सलमान ने कहा, ‘‘मैं बडे दिल का इंसान हूं।” ऐसी चर्चाएं हैं कि सलमान और आमिर की वर्ष 1994 में आई हिट कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ का सीक्वल बन रहा है. आमिर के साथ फिल्म करने के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा, ‘‘मैं लंबे समय से आमिर के साथ काम करने के लिए बेताब हूं.”