10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे लिए प्रतिदिन होता है ”फादर्स डे” : अमिताभ

मुंबई : पापा हमेशा बच्चों को सुपरमैन की तरह लगते हैं. उन्हें लगता है कि पापा उनकी हर ख्वाहिश पूरी कर देंगे. पापा ही है जिसके संरक्षण में रहते हुए बच्चों को दुनिया में किसी का डर नहीं सताता. ‘जी हां’ आज पूरी दुनिया फादर्स डे सेलिब्रेट कर रही है तो भला हमारा बॉलीवुड कैसे […]

मुंबई : पापा हमेशा बच्चों को सुपरमैन की तरह लगते हैं. उन्हें लगता है कि पापा उनकी हर ख्वाहिश पूरी कर देंगे. पापा ही है जिसके संरक्षण में रहते हुए बच्चों को दुनिया में किसी का डर नहीं सताता. ‘जी हां’ आज पूरी दुनिया फादर्स डे सेलिब्रेट कर रही है तो भला हमारा बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है.

आज बॉलीवुड सितारों ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता के योगदान को याद किया और उन्हें शुक्रिया कहा. अमिताभ बच्चन, बिपाशा बसु, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसी शख्सियतों ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर पिता के प्रति अपने सम्मान का इजहार किया. मेगास्टार बच्चन ने लिखा, ‘‘आप अपने पिता से कितना प्यार करते हैं, इसका इजहार करते हुए एक ट्वीट या पोस्ट मुझे हैशटैग फादर्सडे-2016 के जरिये भेजें.’ उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘‘फादर्स डे…लेकिन ये मेरे लिए रोज है…’ देवगन एक एनजीओ गये और बच्चों को उपहार दिया.

उन्होंने लिखा, ‘‘बेशुमार प्यार के लिए आपको शुक्रिया। मैं भाग्यशाली हूं कि फादर्स डे के मौके पर इतने सारे बच्चे मेरे साथ अपना प्यार बांट रहे हैं.’ अक्षय के लिए फादर्स डे का मतलब उनके 13 वर्षीय बेटे आरव को युवक बनतेे हुए देखना है. अपने पिता की तस्वीर साझा करते हुए बिपाशा ने लिखा, ‘‘पापा आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं…शुक्रिया…आप से प्यार करती हूं…सभी को फादर्स डे की बधाई।’ ईशा देओल ने अपने पिता धर्मेन्द्र के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. वरुण धवन ने अपने पिता को शुक्रिया कहते हुए सबको फादर्स डे की शुभकामनाएं दीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें