11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP में टैक्‍स फ्री हुई ‘भूरी”, जानें क्‍यों सुर्खियां बटोर रही है फिल्‍म

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘भूरी’ फिल्म को कर मुक्त कर दिया है. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कल रात कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए यह फैसला किया गया. ‘भूरी’ फिल्म एक गांव की खूबसूरत महिला पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग गोरखपुर में हुई है. फिल्म के निर्माता चंद्रपाल सिंह मूल रुप से […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘भूरी’ फिल्म को कर मुक्त कर दिया है. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कल रात कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए यह फैसला किया गया. ‘भूरी’ फिल्म एक गांव की खूबसूरत महिला पर आधारित है.

फिल्म की शूटिंग गोरखपुर में हुई है. फिल्म के निर्माता चंद्रपाल सिंह मूल रुप से आजमगढ के रहने वाले हैं. फिल्म कल ही रिलीज हुई है. फिल्‍म में एक महिला की बेबसी और लाचारी को दिखाया गया है. फिल्‍म का निर्देशन जसपाल भट्टी ने किया है.

फिल्‍म में रघुबीर यादव, माशा पौर, आदित्‍य पंचोली, कुनिका, शक्ति कपूर, मोहन जोशी, मुकेश तिवारी, मनोज जोशी और सीताराम पांचाल भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

फिल्‍म एक 24 वर्षीय खूबसूरत महिला भूरी की है जिसे पूरा गांव मनहूस मानता है. ऐसा कहा जाता है कि उसकी वजह से उसके तीन पतियों की मौत हो चुकी है और अब उसके चौथे पति की भी मौत हो धनवा की भी मौत हो जायेगी. गांव के पंचों से लेकर पुलिस और दबंग सबकोई भूरी को पाना चाहता है.

लेकिन भूरी को बचाते-बचाते खुद धनवा भी बीमार पड़ जाता है और अंत में भूरी अपनी बोली लगाती है. कहानी इसी के इर्द-गिर्द बुनी गई है. फिल्‍म में देश के ग्रामीण क्षेत्रों की प्रथाओं को दिखाया गया है और साथ ही यह भी बताया गया है कि आज भी वहां औरतों को भोग-विलास की वस्‍तु समझा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें