जानें, रियेलिटी शोज के बारे में क्या कहती हैं सनी लियोनी ?

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी इनदिनों ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ को लेकर चर्चे में हैं. वे जल्द ही इसके नौवें सीजनी की मेजबानी करती नजर आयेंगी. वहीं उन्होंने रियेलिटी शोज के बारे में कहा कि वे स्क्रिप्टिड नहीं होते बल्कि रीयल होते हैं. सनी लियोनी ‘बिग बॉस’ और ‘स्प्लिट्सविला’ जैसे टीवी के रियलिटी कार्यक्रमों का हिस्सा […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी इनदिनों ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ को लेकर चर्चे में हैं. वे जल्द ही इसके नौवें सीजनी की मेजबानी करती नजर आयेंगी. वहीं उन्होंने रियेलिटी शोज के बारे में कहा कि वे स्क्रिप्टिड नहीं होते बल्कि रीयल होते हैं.
सनी लियोनी ‘बिग बॉस’ और ‘स्प्लिट्सविला’ जैसे टीवी के रियलिटी कार्यक्रमों का हिस्सा रही हैं. ‘बिग बॉस’ के बाद ही अभिनेत्री ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.
‘मस्तीजादे’ की अभिनेत्री ने कहा कि रियलिटी कार्यक्रमों के सुर्खियां हासिल करने वाले पल सेट पर मौजूद लोगों के लिए भी हैरान करने वाले होते हैं क्योंकि वे दर्शक होते हैं.
सनी ने कहा, ‘मुझे रियलिटी टेलीविजन पसंद हैं. मैं जानती हूं कि बहुत से लोग सोचते हैं कि ये स्क्रिप्टिड होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. कुछ बेहद चौंका देने वाले पलों के बारे में हमें कोई अंदाजा नहीं होता है कि वे होने वाले हैं.’
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




