15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

…तो क्‍या कंगना ने भेजे थे रितिक को ईमेल्‍स ?

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रनौत का विवाद लगातार उलझता जा रहा है. वहीं अब एक और नया खुलासा हुआ है जिसके तहत कुछ ईमेल्‍स सामने आये हैं जो कंगना ने रितिक को भेजे थे. पिछले दिनों रितिक ने साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेल बतौर सबूत सौंपे थे. कंगना ने लिखा है कि वो […]

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रनौत का विवाद लगातार उलझता जा रहा है. वहीं अब एक और नया खुलासा हुआ है जिसके तहत कुछ ईमेल्‍स सामने आये हैं जो कंगना ने रितिक को भेजे थे. पिछले दिनों रितिक ने साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेल बतौर सबूत सौंपे थे. कंगना ने लिखा है कि वो रितिक को तब से चाहती हैं जब उन्‍होंने उनकी तसवीर एक न्‍यूजपेपर में देखी थी.

अपने ईमेल में कंगना ने यह भी लिखा है कि,’ अगर तुम किसी दिन ऐसा कहोगे कि तुम मुझसे प्‍यार नहीं करते तो मैं इस दर्दनाक हकीकत से कैसे ऊबर पाउंगी.’ आपको बता दें कि रितिक के वकील दीपेश मेहता ने पिछले दिनों मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम डिविजन को 40 एडिशनल ईमेल सबूत के तौर पर सौंपे थे.

वकील ने इस बात का दावा किया था कि कंगना ने रितिक के ओरिजिनल ईमेड आईडी पर 24 मई 2014 के बाद ये ईमेल भेजे थे. वहीं एक अ्ंग्रेजी अखबार के अनुसार शुक्रवार को आई रिपोर्ट में इस ईमेल्‍स का जिक्र है जिनकी फॉरेंसिक जांच हो चुकी है.

कंगना ने लिखा,’ क्या वाकई हमारे बीच प्यार है? या ये सिर्फ फैंटेसी है? क्या हमारा प्यार सच है या फिर मैं किसी इमेजनरी इंसान से बात करती रहती हूं? तुम मुझसे कभी बात क्‍यों नहीं करते.’ कंगना ने लिखा था,’ तुम्‍हारा गाना मुझे बहुत अच्‍छा लगा, मैंने दोबारा इसे देखा. उम्‍मीद है कि मैंने जो लिखा उसका तुम बुरा नहीं मनोगे. मैं माफी मांगती हूं अगर तुम्‍हें बुरा लगा हो तो.’

क्‍यों शुरु हुआ विवाद?

दरअसल एक इंटरव्‍यू के दौरान कंगना से पूछा गया था कि उन्‍हें रितिक ने ‘आशिकी 3′ से बाहर कराया. खबरों की मानें तो इस फिल्‍म में रितिक और कंगना को इस फिल्‍म में लेने की बात चल रही थी. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. जवाब में कंगना ने कहा था कि कुछ सिली एक्‍स पार्टनर्स पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसी हरकतें क्‍यों करते हैं. वो चैप्‍टर क्‍लोज हो चुका है. मैं उसे दोहराना नहीं चाहती.’

वहीं रितिक ने ट्वीट कर कहा था एक्‍ट्रेस के बजाया उनका पोप से अफेयर होने के ज्‍यादा चांसेस ज्‍यादा है. इसके बाद यह विवाद शुरु हुआ और रितिक ने कंगना को उनके बयान को लेकर नोटिस भेज दिया. इसके बाद दोनों का एकदूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप का सिलसिला जारी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel