नयी दिल्ली : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि अगर उनपर कोई फिल्म बनती है तो वह चाहेंगे कि किसी और अभिनेता की जगह उनका बेटा आर्यन या अब्राम मुख्य भूमिका निभाए. बालीवुड में इन दिनों कई बायोपिक फिल्में चर्चा का विषय बनी हुई हैं जिनमें अभिनेता संजय दत्त और भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक भी शामिल हैं.
शाहरुख से जब बायोपिक पर उनके विचारों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाक में कहा, ‘मैं चाहता हूं कि सचिन मेरी भूमिका निभाए.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मेरी जिंदगी इतनी दिलचस्प भी है कि जिसपर फिल्म बनाई जाए. इन दिनों जिनपर भी बयोपिक बनाई जा रही है उन सभी की जिंदगी शानदार और जीवंत रही है. मुझे नहीं पता कि मैं उस काबिल भी हूं कि नहीं.’
बडे पर्दे पर वह किसको अपनी भूमिका निभाते देखना चाहेंगे इस पर शाहरुख ने कहा, ‘जो भी निर्देशक मुझ पर फिल्म बनाना चाहेगा वो ही इस बात का निर्णय लेगा. मैं इतना भी आत्म मुग्ध नहीं होना चाहता कि मैं यह तय करुं कि कौन मेरी भूमिका निभाएगा. हालांकि आर्यन और अब्राम एक पसंद हो सकते हैं.’
शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘फैन’ इस शुक्रवार को रिलीज होगी. 25 वर्ष से फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रहे शाहरुख के कई फैन हैं लेकिन ‘दिलवाले’ के अभिनेता का कहना है कि वास्तविक जीवन में वह अपने बच्चों के फैन हैं.
उन्होंने कहा, ‘एक फैन अपने पसंदीदा स्टार से जिस तरह बिना किसी शर्त के प्यार करता है, वैसा ही प्यार मैं अपने बच्चों से करता हूं. इसलिए, इस तरह देखा जाए, तो मैं अपने बच्चों का फैन हूं लेकिन मुझे लगता है कि फैन का प्यार कभी कभी जुनून में बदल जाता है और मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि किसी से प्यार करने की प्रक्रिया में आप स्वयं को नुकसान नहीं पहुंचाएं… लेकिन फैन जो नि:स्वार्थ, एकतरफा प्यार करते हैं, वह प्यार मैं अपने बच्चों से करता हूं.’
शाहरुख ने अपने सबसे छोटे बेटे अबराम की तस्वीर भी साझा की. वह उसे घर पर अपना ‘फैन’ बताते हैं. शाहरुख ने कहा, ‘मुझे लगता है कि घर पर मेरी हरकतों, अजीब बर्ताव और बहुत खेलकूद करने के कारण अबराम मुझे थोडा ज्यादा पसंद करता है. घर में उसकी मां, दो भाई-बहन और मेरी बहन हैं लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि उसका झुकाव मेरी ओर थोडा ज्यादा है.’