नयी दिल्ली : बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने अपने दोस्त सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सुल्तान’ के पहले टीजर की तारीफ की है. सलमान द्वारा पोस्ट किए गए टीजर के लिंक को रीट्वीट किया. पहले टीजर में सलमान को अखाडे में उतरते हुए और अपने प्रतिद्वंद्वी को एक ही पटखनी में चित करते हुए दिखाया गया है.
शाहरुख ने लिखा, ‘क्या बात है… हरियाणा का शेर आ गया… सुल्तान भाईजान.’ इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं और फिल्म में ‘बजरंगी भाईजान’ के स्टार, पहलवान सुल्तान अली खान की भूमिका में है.
Kya baat hai…Haryana ka Sher aa gaya…Sultan Bhaijaan https://t.co/PB8JynGyKf
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 12, 2016
फिल्म के निर्माता यशराज फिल्म हैं और इसमें अनुष्का शर्मा भी हैं.‘सुल्तान’ इस ईद पर रिलीज हो रही है और इसका शाहरुख की ‘रईस’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराव हो सकता है. शाहरुख जल्द ही आगामी फिल्म ‘फैन’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्म में शाहरुख डबल रोल में दिखाई देनेवाले हैं.