21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंगना का आरोप – बेहद निजी तसवीरें वायरल रहे हैं रीतिक

मुंबई :अभिनेत्री कंगनाराणावत और बॉलीवुड अभिनेतारीतिक रोशन के बीच सुलह की सारी गुंजाइश खत्म होते जा रही है. कंगना-रीतिकविवाद में आज फिर एक नया मोड़ सामने आया है. कंगना ने आरोप लगाया किरीतिकरोशन मेरे प्राइवेट पिक्चर को लीक कर रहे हैं. कंगना के वकील ने आज पुलिस कमिश्नर को पत्र में लिखा कि मेरे क्लाइंट […]

मुंबई :अभिनेत्री कंगनाराणावत और बॉलीवुड अभिनेतारीतिक रोशन के बीच सुलह की सारी गुंजाइश खत्म होते जा रही है. कंगना-रीतिकविवाद में आज फिर एक नया मोड़ सामने आया है. कंगना ने आरोप लगाया किरीतिकरोशन मेरे प्राइवेट पिक्चर को लीक कर रहे हैं. कंगना के वकील ने आज पुलिस कमिश्नर को पत्र में लिखा कि मेरे क्लाइंट का बेहद निजी फोटो व इमेल मीडिया में लीक किया जा रहा है. पत्र में यह भी लिखा गया है कि कंगना कोरीतिकधमकी भी दे रहे हैं.

My client’s(Kangna Ranaut) absolutely private and confidential emails&photographs are being misused by Mr.Hrithik Roshan:R Siddiquee,Counsel — ANI (@ANI_news) April 7, 2016

गौरतलब है कि कल अभिनेत्री के वकील रिजवान सिद्दिकी ने आज यहां एक बयान में कहा था कि अगररीतिक वह नोटिस वापस ले लें तो कंगना मामले को खत्म करने के लिए तैयार हैं. नोटिस मेंरीतिकने उन्हें ‘बेवकूफ पूर्व प्रेमी’ कहने के लिए कंगना से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है.

सिद्दिकी ने कहा था कि‘नोटिस वापस लेना सबसे अच्छा और एकमात्र विकल्प है. मामले को भटकाना एवं मीडिया द्वारा ट्रायल की कोशिश से मामला औरबिगडसकता है क्योंकि इससे अंतत: न्याय मिलने की प्रक्रिया में बाधा आएगी और मेरी मुवक्किल बेकार में जवाबी कार्रवाई के लिए विवश होंगी.’ 42 साल के अभिनेता ने फरवरी में कंगना को नोटिस भेजकर उनसे एक संवाददाता सम्मेलन कर माफी मांगने की मांग की थी. इसके जवाब में कंगना नेरीतिकपर धमकाने का आरोप लगाते हुए उन्हें 21 पन्नों का एक नोटिस भेजा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel