13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें ‘उडता पंजाब” में किस तरह का किरदार निभायेंगी करीना कपूर

मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान को यूं तो बेहद स्टाइलिश माना जाती हैं, लेकिन अपनी आने वाली फिल्म ‘‘उड़ता पंजाब’ में वे एक डॉक्टर के बेहद साधारण किरदार में दिखेंगी. फिल्‍म में आलिया भट्ट और शाहिद कपूर भी मुख्‍य भूमिका में होंगे. अभिनेत्री ने बताया कि,’ फिल्म में मैंने एक डॉक्टर का किरदार […]

मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान को यूं तो बेहद स्टाइलिश माना जाती हैं, लेकिन अपनी आने वाली फिल्म ‘‘उड़ता पंजाब’ में वे एक डॉक्टर के बेहद साधारण किरदार में दिखेंगी. फिल्‍म में आलिया भट्ट और शाहिद कपूर भी मुख्‍य भूमिका में होंगे.

अभिनेत्री ने बताया कि,’ फिल्म में मैंने एक डॉक्टर का किरदार निभाया है जो बेहद साधारण और अच्छी है हालांकि यह भूमिका थोडी अलग है.’ दिलचस्प यह है कि ‘3 इडियट्स’ की अभिनेत्री इससे पहले सलमान खान अभिनीत ‘क्योंकि’ (2005), ‘कम्बख्त इश्क’ और सैफ अली खान के साथ ‘एजेंट विनोद’ (2012) में भी डॉक्टर का किरदार निभा चुकी हैं.

अभिषेक चौबे निर्देशित ‘उडता पंजाब’ को चार साल के शोध के बाद बनाया गया और फिल्म की कहानी पंजाब में व्याप्त मादक पदार्थ संबंधी समस्याओं के ईद गिर्द घूमती है. करीना ने कहा कि यह फिल्म ‘की एंड का’ से बहुत अलग है जो एक अप्रैल को रिलीज हो रही है.

जून में रिलीज हो रही ‘उडता पंजाब’ में अभिनेत्री के अलावा आलिया भट्ट, शाहिद कपूर और प्रभजोत सिंह जैसे सितारे हैं. फिल्म में करीना के साथ पंजाबी अभिनेता दिलजीत दोसांझ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें