10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो शाहरुख के स्‍वीमिंग पूल में नहाना था इस फैन को, जानें पूरा वाक्‍या ?

नयी दिल्ली : ऐसा भी मौका आया है जब शाहरख खान का एक प्रशंसक आटोग्राफ या तस्वीर के लिए नहीं, बल्कि उनके घर में घुसा और उनके स्वीमिंग पूल में नहाने लगा. सुपरस्टार शाहरख खान के आज यहां अपने प्रशंसकों के साथ अपने पंसदीदा संस्मरणों को साझा करते हुए यह जानकारी दी. शाहरुख इनदिनों अपनी […]

नयी दिल्ली : ऐसा भी मौका आया है जब शाहरख खान का एक प्रशंसक आटोग्राफ या तस्वीर के लिए नहीं, बल्कि उनके घर में घुसा और उनके स्वीमिंग पूल में नहाने लगा. सुपरस्टार शाहरख खान के आज यहां अपने प्रशंसकों के साथ अपने पंसदीदा संस्मरणों को साझा करते हुए यह जानकारी दी. शाहरुख इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘फैन’ की शूटिंग कर रहे हैं.

पचास वर्षीय अभिनेता ‘फैन’ में एक ‘जुनूनी प्रशंसक’ का किरदार निभा रहे हैं. उन्‍होंने अपनेक फैंस के साथ अपने अच्छे बुरे अनुभवों को भी शेयर किया. शाहरख ने कहा कि वैसे तो बहुत सारी ‘मजेदार कहानियां’ हैं, लेकिन एक प्रशंसक से यह मुठभेड उनकी पसंदीदा कहानी है. शाहरख ने बताया, ‘एक रात, एक आदमी घर में घुस आया, उसने अपने कपडे उतार दिये और स्वीमिंग पूल में कूद गया और तैरने लगा.’

जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकडकर पूछा कि वह कौन है, तो उसने कहा, ‘मैं कुछ नहीं जानता….. मैं केवल शाहरख खान के स्वीमिंग पूल में नहाना चाहता था.’ दिलवाले के अभिनेता ने बताया, ‘मुझे वह बहुत प्यारा और दिलचस्प लगा और मैंने उसे बुलाकर और उससे मिलकर गले लगाया. वह कोई तस्वीर या आटोग्राफ नहीं लेना चाहता था.’

शाहरुख से जब पूछा गया कि फैंस से मिलते समय किस प्रसंशक की दीवानगी आपको सतर्क करती है, तो उन्होंने कहा कि उसकी एक महिला प्रशंसक ने उसे ‘डरा’ दिया था. पुरुष प्रशंसक उनके हितैषी हैं और वह आमतौर पर प्यारे और संवेदनशील होते हैं. अभिनेता ने कहा कि वह एक आम इंसान हैं और यही कारण है कि लोग उन्हें अपने जैसे समझते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें