बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख अपने नये लुक से दर्शकों को हैरान करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘बैंजो’ का फर्स्टलुक रिलीज हुआ है जिसमें वे लंबे बालों के साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनके आपोजिट नरगिस फाखरी भी दिखाई देंगी. रितेश कीबोर्ड बजाते नजर आ रहे हैं.
फिल्म को मराठी फिल्म मेकर्स बना रहे हैं. रितेश पहली बार इस तरह के लुक में नजर आयेंगे. वहीं रितेश अपने इस किरदार को लेकर खासा उत्साहित हैं क्योंकिे वे इस फिल्म में पहली बार एक बैंड मेंबर के तौर पर दिखाई देंगे.
Here's the new look of @Riteishd from his upcoming movie #Banjo 🙂 @NargisFakhri @ErosNow pic.twitter.com/ajEKEH6xWN
— Ravi Jadhav (@meranamravi) February 16, 2016
खबरों की मानें तो रवि जाधव के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एक जर्नी पर आधारित है जिसमें एक इंसान अपने सपनों को पूरा करने के लिए सात समंदर पार चला जाता है. हाल ही में रितेश अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ सलमान खान की बहन अर्पिता खान की गोद भराई में नजर आये थे.