21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : मलाइका ने छोड़ा अरबाज खान का घर, जल्‍द हो सकते हैं अलग!

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री से पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में अभिनेता फरहान अख्‍तर और उनकी पत्‍नी अधुना के 16 साल बाद अलग होने के फैसले ने सबको हैरान कर दिया था, वहीं अब खबरें आ रही है कि अभिनेता अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा […]

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री से पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में अभिनेता फरहान अख्‍तर और उनकी पत्‍नी अधुना के 16 साल बाद अलग होने के फैसले ने सबको हैरान कर दिया था, वहीं अब खबरें आ रही है कि अभिनेता अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बीच कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. सूत्रों की मानें तो दोनों जल्‍द ही अलग हो सकते हैं.

एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार मलाइका ने बांद्रा स्थित अपना घर छोड़ दिया है और अपने बच्‍चों के साथ खार के नजदीक एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई है, जो उनकी बहन अमृता अरोड़ा के अपार्टमेंट के बगल में हैं. दोनों ने वर्ष 1998 में शादी की थी और 17 साल बाद अचानक इस रिश्‍ते में दूरियां आना चौंकाने वाला है.

दोनों के अलग होने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. इनदिनों दोनों कलाकार रियेलिटी शो ‘पावर कपल’ को होस्‍ट करते नजर आ रहे थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से अरबाज ही इस शो को हास्‍ट करते नजर आ रहे हैं. जब मलाइका से इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने बताया कि उनका कॉन्‍ट्रैक्‍ट खत्‍म हो गया है.

पिछले साल अभिनेता रितिक रोशन और सुजैन खान के तलाक पर मुहर लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें