नयी दिल्ली : रैंचो के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है. सुपरस्टार आमिर खान और निर्देशक राजकुमार हिरानी ने फिल्म ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल बनाने की अपनी योजना की पुष्टि की है. आर माधवन और शरमन जोशी के साथ फिल्म में आमिर ने इंजीनियरिंग के छात्र की भूमिका निभायी थी.
2009 में आयी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और पिछले कुछ समय से इसका सीक्वल बनाए जाने की संभावना को लेकर अटकलें लगायी जा रही थीं. हिरानी की आने वाली फिल्म ‘साला खडूस’ की कल शाम विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर आमिर ने बताया, ‘राजू हिरानी ने मुझे ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल के बारे में इशारा दिया है और मैं आपको इशारा दे रहा हूं. वह जैसे ही पटकथा लिख लेंगे, फिल्म बनने लगेगी. हम उम्मीद लगाए हैं.’
निर्देशक ने भी कहा कि उनके पास एक विचार है और वह इस पर आगे बढना चाहते हैं. हिरानी ने बताया, ‘छह महीने पहले मुझे एक विचार आया, जो इस फिल्म के सीक्वल के लिए बेहतरीन होगा. अभिजात (जोशी) और मैंने इस पर कुछ दिन काम किया और आमिर को इसके बारे में बताया. वह काफी उत्साहित हुये लेकिन आगे कुछ नहीं हुआ. यह एक लंबा सफर है. लेकिन यह एक ऐसी फिल्म है जिसे मैं वास्तव में बनाना चाहता हूं.’
इस समय राजधानी में अपनी आने वाली फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग मे व्यस्त आमिर अपने फिल्म ‘3 इडियट्स’ के निर्देशक और सह अभिनेता माधवन की फिल्म ‘साला खडूस’ के प्रचार के लिए आए थे. इत्तफाकन दंगल और साला खडूस दोनो ही खेलों पर आधारित फिल्में हैं. दंगल में जहां आमिर पहलवान की भूमिका में हैं वहीं माधवन ने मुक्केबाजी कोच की भूमिका निभाई है.