मुंबई : बंबई उच्च न्यायालय ने आज ‘क्या कूल हैं हम…3′ के निर्माता, निर्देशक और लेखक को नोटिस जारी किया और इसके कथित अश्लील विषय वस्तु को लेकर इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका पर जवाब मांगा.
न्यायमूर्ति एनएच पाटिल और न्यायमूर्ति जीएस कुलकर्णी की सदस्यता वाली खंड पीठ ने कहा कि यह रिलीज पर रोक नहीं लगा सकती क्योंकि यह आज रिलीज हो चुकी है. न्यायाधीशों ने देर से अदालत का रुख करने को लेकर याचिकाकर्ता जुबेर खान को फटकार लगाई. याचिका में दावा किया गया है कि फिल्म अश्लील है और देश की संस्कृति और स्वभाव के खिलाफ है. इसने कहा है, ‘‘ट्रेलर में फिल्म को भारत का पहला पोर्न डॉट कॉम बताया गया है.
पोस्टर अश्लील हैं जिसमें अर्द्धनग्न तस्वीरें हैं.’ अदालत ने सेंसड बोर्ड और महाराष्ट्र सरकार के अलावा निर्माता एकता कपूर और शोभा कपूर, निर्देशक उमेश घाडगे और लेखक मिलाप झावेरी तथा मुश्ताक शेख को भी नोटिस जारी किया है. इस बीच खान ने कहा कि वह याचिका को संशोधित करेंगे और इसी तरह की एक अन्य फिल्म ‘मस्तीजादे’ पर प्रतिबंध की भी मांग करेंगे, जिसमें सन्नी लियोन सहित अन्य कलाकार हैं. यह फिल्म अगले हफ्ते रिलीज होनी है. इस याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई होगी.
