मुंबई : टीवी अभिनेत्री रुपाली गांगुली के पिता जानेमाने फिल्मकार अनिल गांगुली का आज सुबह निधन हो गया. उनकी उम्र 82 साल थी. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित अनिल गांगुली ने फिल्म ‘कोरा कागज’ (1974) के लिए खासा सुर्खियां बटोरी थी. इस फिल्म में जया भादुड़ी ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
इसके अलावा उन्होंने वर्ष 1976 में ‘तपस्या’ और वर्ष 1985 में ‘साहेब’ जैसी फिल्में बनाई थी. ‘तपस्या’ में अभिनेत्री राखी ने मुख्य भूमिका निभाई थी जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था. फिल्म ‘साहेब’ में अनिल कपूर और अमृता सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है. अनिल गांगुली ने अभिनेता मिथुन चक्रवती को लेकर भी कई एक्शन फिल्मों का निर्माण किया था.
अनिल गांगुली की बेटी रुपाली गांगुली एक जानीमानी टीवी अभिनेत्री हैं. उन्होंने ‘संजीवनी’, ‘कहानी घर घर की’ और ‘बा बहु और बेबी’ जैसी सीरीयल्स में काम किया है. वे टीवी रियेलिटी ‘बिग बॉस’ और ‘फियर फैक्टर’ में नजर आ चुकी हैं. अनिल गांगुली के बेटे विजय गांगुली निर्देशक और कोरियोग्राफर हैं.