बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और आमिर खान को लेकर खबरें आ रही थी दोनों की सुरक्षा को घटा दी गई है. लेकिन मुंबई पुलिस ने उस खबर का सिसे से खंडन करते हुए कहा कि शाहरुख और आमिर खान की सुरक्षा घटाई नहीं गई है. मुंबई पुलिस ने ट्टवीट कर जानकारी दी है कि इस तरह का कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.
पहले खबर आई थी कि मुबंई पुलिस शाहरुख-आमिर सहित 40 सितारों की सुरक्षा घटा दी गई है. अब केवल उन्हीं 15 सेलीब्रिटीज को सुरक्षा दी जायेगी जिन्हें धमकियां मिल चुकी है. बाकी सेलीब्रिटीज की सुरक्षा में दो हथियारबंद सैनिक तैनात रहेंगे. सूत्रों की मानें तो शाहरुख खान ने खुद अपनी सुरक्षा कम करने को प्रस्ताव रखा था. लेकिन मुबंई पुलिस ऐसी खबरों का खंडन कर रही है.
There is no downscaling of existing personal security provided to film personalities: Mumbai Police
— ANI (@ANI) January 8, 2016
आपको बता दें कि आमिर को ‘अतुल्य भारत’ अभियान के ब्रांड एंबेसेडर के पद से हटा दिया गया है. वहीं सरकार ने अपने बयान में कहा है कि आमिर को हटाया नहीं गया है बल्कि जिस कंपनी के साथ उनका समझौता हुआ था वो कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है.

