11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब आमिर खान नहीं कह पायेंगे ”अतिथि देवो भव:”

नयी दिल्ली : देश में कथित असहिष्णुता को लेकर टिप्पणी के कारण विवाद में आये बालीवुड अभिनेता आमिर खान अब सरकार के अतुल्य भारत अभियान के चेहरा नहीं रह गये क्योंकि उनका अनुबंध समाप्त हो गया है.केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कहा, ‘‘हमारा अतिथि देवो भव अभियान के लिए मैकन वर्ल्डवाइड के साथ अनुबंध […]

नयी दिल्ली : देश में कथित असहिष्णुता को लेकर टिप्पणी के कारण विवाद में आये बालीवुड अभिनेता आमिर खान अब सरकार के अतुल्य भारत अभियान के चेहरा नहीं रह गये क्योंकि उनका अनुबंध समाप्त हो गया है.केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कहा, ‘‘हमारा अतिथि देवो भव अभियान के लिए मैकन वर्ल्डवाइड के साथ अनुबंध था. एजेंसी ने इस काम के लिए आमिर की सेवा ली थी. अब एजेंसी के साथ अनुबंध खत्म हो गया है. मंत्रालय ने आमिर की सेवा नहीं ली थी.. उन्होंने कहा, ‘यह एजेंसी थी जिसने उनकी सेवा ली थी. चूंकि एजेंसी के साथ अब अनुबंध नहीं रहा, अभिनेता के साथ व्यवस्था भी अब स्वत: खत्म हो गयी है.’

यह बात विशिष्ट तौर पर पूछे जाने पर कि क्या आमिर अभी तक पर्यटन मंत्रालय के ब्रांड एम्बेसडर हैं, मंत्री ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर नहीं.’ अतिथि देवो भव अभियान अतुल्य भारत अभियान का अंग है जिसे संप्रग शासनकाल में शुरू किया गया था. इससे पहले मंत्रालय ने इस मुद्दे पर एक आरटीआई प्रश्न पर सरकार के जवाब में बाद कुछ खबरों को लेकर एक अस्पष्ट बयान दिया था.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, ‘आमिर खान को लेकर मीडिया में आयी कुछ खबरों पर पर्यटन मंत्रालय यह स्पष्ट करना चाहता है कि इस मामले में मंत्रालय के रुख में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.’ बयान के अनुसार ‘‘मंत्रालय यह भी स्पष्ट करना चाहता है कि फिलहाल उसका क्रिएटिव एजेंसी मैकन वर्ल्डवाइड के साथ समाजिक जागरुकता अभियान बनाने के लिए अनुबंधात्मक है और इस अभियान में आमिर खान हैं.’ दो माह पहले आमिर ने देश में कथित असहिष्णुता को लेकर विवादास्पद बयान दिया था जिसके कारण उनकी कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों ने आलोचना की थी.

आमिर ने एक आयोजन में यहां कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव ने कहा था कि क्या उन्हें देश से बाहर चले जाना चाहिए क्योंकि असुरक्षा के माहौल में उसे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भय है.संपर्क किये जाने पर मेकन वर्ल्डवाइड एजेंसी के प्रमुख प्रसून जोशी ने कहा, ‘‘मेकन का सामाजिक जागरुकता अभियान अतिथि देवो भव के साथ अनुबंधात्मक करार था. आमिर खान ने इसके लिए उदारतापूर्वक योगदान दिया था. हमने मंत्रालय को अभियान सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें