9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, न्‍यू ईयर कहां सेलीब्रेट करेंगे आपके ये फेवरेट सुपरस्‍टार्स ?

मुंबई : काम के चलते पूरे साल मसरुफ रहने के बाद नए साल के मौके पर बॉलीवुड के तमाम सितारे अपने प्रियजनों के साथ विदेश में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं. नए साल पर जहां सुपरस्टार शाहरुख खान अपने परिवार के साथ दुबई में होंगे वहीं आमिर खान अपनी पत्नी किरन राव और बेटे आजाद […]

मुंबई : काम के चलते पूरे साल मसरुफ रहने के बाद नए साल के मौके पर बॉलीवुड के तमाम सितारे अपने प्रियजनों के साथ विदेश में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं. नए साल पर जहां सुपरस्टार शाहरुख खान अपने परिवार के साथ दुबई में होंगे वहीं आमिर खान अपनी पत्नी किरन राव और बेटे आजाद के साथ स्विट्जरलैंड में नए साल का जश्न मनाएंगे.

नए साल पर सलमान खान से उनकी योजना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘कुछ नहीं बस काम…हर साल की तरह…’ दबंग खान ने हाल ही में अपने 50 वें जन्मदिन का विशाल जश्न अपने पनवेल वाले फार्म हाउस पर मनाया था. बॉलीवुड की हॉट जोडियों में शुमार रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ नए साल का जश्न मनाने मेक्सिको जा रहे हैं वही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का इरादा यूरोप जाने का है.

‘बाजीराव मस्तानी’ में अपनी अदाकारी के लिए सराहना हासिल करने वाली प्रियंका चोपडा इस साल अपनी महिला मित्रों के साथ नए साल का जश्न विदेश में मनाएगी. फैशन क्वीन सोनम कपूर मालदीप के सुंदर द्वीपों के बीच 2016 का स्वागत करेंगी. सोनम ने कहा, ‘मैं अपने मित्रों के साथ मालदीप जा रही हूं. मैं नए साल पर कोई भी संकल्प नहीं लेती क्योंकि वे अक्सर टूट जाते हैं.’

शाही बॉलीवुड दंपति करीना कपूर और सैफ अली खान नए साल का जश्न स्विट्जरलैंड में मनाएंगे. अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी अराध्या के साथ क्रिसमस न्यूयॉर्क में मनाया था और वह नए साल का जश्न भी वहीं मनाएंगी. ऐश्वर्या ने कहा,‘ सबको नए साल की शुभकामनाएं.’ अभिनेत्री विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ 10 दिन की छुट्टियों पर पहले ही विदेश रवाना हो चुकी हैं. विद्या नए साल के साथ अपने जन्मदिन का जश्न भी विदेश में ही मनाएगी. उनका जन्मदिन एक जनवरी को है.

यह पहला मौका होगा जब अपने जन्मदिन पर विद्या अपने माता पिता से दूर होंगी. सोनाक्षी सिन्हा बैंगलोर में अपनी करीबी मित्र के साथ नए साल का जश्न मनाएंगी. उनकी इस मित्र की अगले साल शादी है इसलिए उन्होंने इस बार नया साल उनके साथ मनाने की ठानी है. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा और बेटे के साथ लंदन में हैं. ‘बाहुबली’ अदाकारा तमन्ना भाटिया नए साल पर अपने माता पिता के साथ उत्तरी कैरोलीना के शेर्लोट में होंगी.

अभिनेता मनोज बाजपेयी अपने परिवार के साथ नए साल पर दिल्ली में होंगे. फिल्मकार सुभाष घई अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने गोवा जाएंगे. अभिनेता सोनू सूद बीजिंग में जैकी चान के साथ ‘कुग फू योगा’ की शूटिंग कर रहे हैं. नए साल का जश्न मनाने के लिए उनके परिवार वाले बीजिंग उनके पास जाएंगे. अभिनेता मनीष पॉल इन दिनों दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं.

‘दम लगा के हईशा’ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर नए साल पर भी काम में मसरुफ रहेंगी. ‘शमिताभ’ से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने वाली अक्षरा हसन नए साल पर अपने परिवार और मित्रों के साथ देश से बाहर जा सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ देश से बाहर जा सकती हूं.’ शाहिद कपूर की बहन और अभिनेत्री सनाह कपूर अपने एक पारिवारिक मित्र के घर पर परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें