10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘स्टार वार्स” को देखने के लिए खासा उत्‍सुक हैं आमिर खान

मुंबई : सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि वह ‘स्टार वार्स’ फिल्म के बडे प्रशंसक हैं. जे जे अब्राम्स निर्देशित ‘स्टार वार्स : दि फोर्स अवेकंस’ एक अमेरिकी फिल्म है. यह ‘स्टार वार्स’ फिल्म श्रृंखला की सातवीं फिल्म है जो भारत में 25 दिसंबर को प्रदर्शित हो रही है. आमिर ने कहा, ‘ मैं […]

मुंबई : सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि वह ‘स्टार वार्स’ फिल्म के बडे प्रशंसक हैं. जे जे अब्राम्स निर्देशित ‘स्टार वार्स : दि फोर्स अवेकंस’ एक अमेरिकी फिल्म है. यह ‘स्टार वार्स’ फिल्म श्रृंखला की सातवीं फिल्म है जो भारत में 25 दिसंबर को प्रदर्शित हो रही है.

आमिर ने कहा, ‘ मैं ‘स्टार वार्स’ फिल्म का प्रशंसक हूं. मैं इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हूं. आमिर के साथ उनकी पत्नी किरण राव और पुत्री इरा भी थीं. आमिर अभी अपनी अगली फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग कर रहे हैं. अभिनेता आमिर खान और फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी समेत बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने यहां हॉलीवुड फिल्म ‘स्टार वार्स : द फोर्स अवेकन्स’ की विशेष स्क्रीनिंग में शिरकत की.
बीते रात यहां एक मल्टीप्लेक्स में आयोजित फिल्म के शो में आमिर की पत्नी किरण राव, अभिनेता आर माधवन, अभिनेत्री कल्की कोचलिन और फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर, मधुर भंडारकर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा तथा अन्य कई हस्तियां भी पहुंचीं. भारत में आज यह फिल्म रिलीज होगी.
माधवन ने स्क्रीनिंग से पहले कहा, ‘फिल्म में जिस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, वह अद्भुत है.’ जब मधुर भंडारकर से पूछा गया कि क्या ‘स्टार वार्स’ बॉक्स ऑफिस पर ‘दिलवाले’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ को पीछे छोड सकती है तो उन्होंने कहा, ‘यह अंग्रेजी फिल्म है. हिंदी फिल्मों का जोन अलग है, लेकिन अंग्रेजी सिनेमा के लिहाज से यह बडी सफल फिल्म होगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें