22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सरबजीत‘ में अपने लुक को मिल रही प्रशंसा से खुश हैं ऐश्वर्या

मुंबई : अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी आने वाली फिल्म ‘सरबजीत’ में अपने सादे लुक को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं.‘मेरी कॉम’ के निर्देशक ओमंग कुमार की यह फिल्म भारतीय मूल के सरबजीत पर आधारित है जिसकी पाकिस्तान जेल में पीट पीटकर हत्या कर दी गयी थी. फिल्म में ऐश्वर्या सरबजीत की […]

मुंबई : अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी आने वाली फिल्म ‘सरबजीत’ में अपने सादे लुक को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं.‘मेरी कॉम’ के निर्देशक ओमंग कुमार की यह फिल्म भारतीय मूल के सरबजीत पर आधारित है जिसकी पाकिस्तान जेल में पीट पीटकर हत्या कर दी गयी थी.

फिल्म में ऐश्वर्या सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभा रही हैं जबकि रणदीप हुड्डा सरबजीत की भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्म में रणदीप का किरदार बेहद छोटा है. फिल्म की शूटिंग इसी सप्ताह मुंबई में शुरू की गयी है.

स्टारडस्ट अवार्ड के मौके पर 41 वर्षीय अभिनेत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ हमने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म की तस्वीरें भी बाहर आ चुकी हैं और उन्हें मिल रही प्रतिक्रिया के लिए मैं काफी शुक्रगुजार हूं. यह काफी उत्साहजनक है. खासतौर पर विषय के चुनाव के लिए भी. काम शुरु हो गया है और यह फिल्म काफी भावुक है. ” ‘सरबजीत’ के निर्माता संदीप सिंह, कुमार और वासु भगनानी हैं. फिल्म अगले साल 20 मई को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें