मुंबई : पुणे के सिटी प्राइड थियेटर में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के फर्स्ट शो को रद्द कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला शो विरोध के बाद रद्द कर दिया गया है. यह शो सुबह के आठ बजे से शुरू होने वाला था जिसे भाजपा के विरोध के बाद रद्द करना पड़ा. एएनआइ की रिपोर्ट के अनुसार प्राइड थियेटर ने शुक्रवार के तीन शो को विरोध के कारण रद्द कर दिया है.
Pune's City Pride theatre cancels three shows of film 'Bajirao Mastani' after protest by BJP Yuva Morcha pic.twitter.com/8VrTT7IVeB
— ANI (@ANI) December 18, 2015
टीवी न्यूज चैनल्स के अनुसार भाजपा के स्थानीय सांसद अनिल शिरोले ने ‘बाजीराव मस्तानी’ की रिलीज का विरोध किया है. भाजपा सांसद अनिल शिरोले ने फिल्म का विरोध करते हुए कहा है कि फिल्मकारों को ऐतिहासिक विषयों पर फिल्म बनाने से पहले अच्छी तरह उसको समझना चाहिए. उन्हें इतिहास की जानकारी भी होनी चाहिए.
इससे पहले पाकिस्तान सेंसर बोर्ड से ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ लेने में फिल्म को कामयाबी नहीं मिली थी लेकिन बाद में फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होने में कामयाब हो गई थी. पाकिस्तान में पहले फिल्म को मुस्लिम और इस्लाम विरोधी कहते हुए इसका विरोध किया था जिसके कारण फिल्म की रिलीज को बैन किया गया था, हालांकि बाद में कई संवादों को म्यूट करके फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया गया.