14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्‍मदिन विशेष : ”धूम” स्‍टार जॉन के बारे में जानें 10 दिलचस्‍प बातें

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम आज अपना 45वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. जॉन ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी. जॉन ने कई विज्ञापनों में भी काम किया. जॉन अपनी दमदार अदाकारी और स्‍मार्ट लुक की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. उन्‍होंने एक्‍शन किरदार के साथ-साथ हास्‍य और सीरीयस किरदारों में भी […]

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम आज अपना 45वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. जॉन ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी. जॉन ने कई विज्ञापनों में भी काम किया. जॉन अपनी दमदार अदाकारी और स्‍मार्ट लुक की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. उन्‍होंने एक्‍शन किरदार के साथ-साथ हास्‍य और सीरीयस किरदारों में भी अपनेआप को साबित किया. फिल्‍म ‘धूम’ का एक्‍शन रोल हो, ‘साया’ का गंभीर किरदार हो या फिर ‘गरम मसाला’ का हास्‍य किरदार उन्‍होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया. जानें जॉन के बारे में 10 दिलचस्‍प बातें…

1. जॉन का जन्म 17 दिसम्बर 1972 को मुबंई में हुआ था.

2. उन्‍होंने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 2003 की फिल्‍म ‘जिस्‍म’ से की थी. यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही

थी.

3. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेता के लिये फिल्म फेयर द्वारा नामांकित किया गया. फिल्‍म में उनके आपोजिट बिपाशा बसु ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इसके बाद दोनों ने फिर ‘एतबार’ में काम किया जिसे दर्शकों ने नकार दिया.

4. वर्ष 2004 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘धूम’ ने उनके करियर को नया मोड़ दिया. फिल्‍म में उनके बाइक स्‍टंटस ने दर्शकों को हैरान कर दिया. फिल्‍म में उन्‍होंने निगेटिव किरदार निभाया था. टिकट खिड़की पर इस फिल्‍म ने धमाकेदार कमाई की थी.

5. वर्ष 2005 में फिल्‍म ‘गरम मसाला’ में जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार ने फोटोग्राफर्स की भूमिका निभाई थी. इस हास्‍य फिल्‍म में दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया था.

6. समलैंगिकता पर बनी फिल्‍म ‘दोस्‍ताना’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. फिल्‍म में जॉन और अभिषेक बच्‍चन ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म में प्रियंका चोपड़ा भी मुख्‍य भूमिका में थी. यह फिल्‍म भी जॉन के करियर की हिट फिल्‍मों में शुमार की जाती है.

7. वर्ष 2012 में जॉन ने निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा और फिल्‍म ‘विकी डोनर’ का निर्माण किया. फिल्‍म में आयुष्‍मान खुरान और यामी गौतम ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. यह फिल्‍म स्पर्म डोनेशन जैसे संजीदा विषय को लेकर बनी थी. फिल्‍म ने राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार के साथ-साथ कई पुरस्‍कार झटके.

8. वर्ष 2013 में जॉन अब्राहम की फिल्‍म ‘रेस 2’ और ‘शूट आउट एट वडाला’ रिलीज हुई. ‘रेस 2’ में जहां जॉन ने नेगेटिव किरदार नि भाया था. वहीं ‘शूट आउट एट बडाला’ में उन्होंने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी.

9. जॉन अभिनेत्री बिपाशा बसु संग डेटिंग की खबरों को लेकर भी खासा सुर्खियों में रहे. हालांकि अब दोनों एकदूसरे से अलग हैं और दोनों ही अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं.

10. जॉन जल्‍द ही ‘फोर्स 2’ में अपने धमाकेदार एक्‍शन किरदार में नजर आयेंगे. फिल्‍म में उनके आपोजिट सोनाक्षी सिन्‍हा होंगी. इसके अलावा वे वरुण धवन के साथ फिल्‍म ‘ढिसूम’ में भी नजर आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें