13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानें किन अभिनेत्रि‍यों के नाम रहा 2015

नयी दिल्ली : फिल्म ‘पीकू’ में एक स्वतंत्र लेकिन परेशान बेटी का किरदार निभाने वाली चाहे वह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हों या फिर ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में तनु और दत्तो का किरदार निभाने वाली कंगना राणावत, 2015 का साल बॉलीवुड में लैंगिक आधार पर पारिश्रमिक में भेदभाव पर उठे सवाल के बीच बॉक्स ऑफिस […]

नयी दिल्ली : फिल्म ‘पीकू’ में एक स्वतंत्र लेकिन परेशान बेटी का किरदार निभाने वाली चाहे वह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हों या फिर ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में तनु और दत्तो का किरदार निभाने वाली कंगना राणावत, 2015 का साल बॉलीवुड में लैंगिक आधार पर पारिश्रमिक में भेदभाव पर उठे सवाल के बीच बॉक्स ऑफिस पर सफल रहने वाली अभिनेत्रियों के नाम रहा.

दीपिका पादुकोण

Undefined
जानें किन अभिनेत्रि‍यों के नाम रहा 2015 7

दीपिका लगातार तीसरे साल सफल रहीं. इससे पहले उन्हें महज एक खूबसूरत चेहरे वाली अभिनेत्री माना जाता था लेकिन फिल्म ‘पीकू’ में एक सनकी पिता के किरदार में दिखे अमिताभ बच्चन और अहम भूमिका में इरफान खान के साथ अभिनेत्री मुख्य भूमिका में नजर आईं. अभिनेत्री की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढिया कमाई की जबकि उनके पूर्व प्रेमी रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉय’ और ‘बॉम्बे वेलवेट’ धराशायी हो गई.

इम्तियाज अली की ‘तमाशा’ में उन्हें भले ही बडी भूमिका नहीं मिली हो बावजूद इसके अपने अभिनय के लिए उन्हें समीक्षकों से काफी सराहना मिली. बहरहाल, यह देखने वाली बात होगी कि ‘ओम शांति ओम’ में अभिनेत्री को लॉन्च करने वाले और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में साथ काम कर चुके शाहरुख खान की ‘दिलवाले’ के साथ आ रही अभिनेत्री की पीरियड ड्रामा ‘बाजीराव मस्तानी’ सफल होती है या नहीं. दीपिका एकमात्र ऐसी भारतीय अभिनेत्री रही हैं जिन्होंने सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय महिला के तौर पर फोर्ब्स की शीर्ष-10 की सूची में जगह बनाई है, जहां सिर्फ पुरुष सितारों का वर्चस्व रहा है.

दीपिका के लिए यह साल घटनाओं से भरा रहा, जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर अवसाद को लेकर अपनी लडाई के बारे में बात की तो एक महिला सशक्तिकरण के एक वीडियो में नजर आईं. यहां तक कि मेहनताने को लेकर भेदभाव को गलत बताते हुए उन्होंने मुखरता से अपनी बात रखी. अब अभिनेत्री ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ के स्टार विन डीजल के साथ हॉलीवुड में शुरुआत कर रही हैं.

कंगना रनौत

Undefined
जानें किन अभिनेत्रि‍यों के नाम रहा 2015 8

कंगना एक अन्य अभिनेत्री हैं जिन्होंने बॉलीवुड के आम प्रचलित ढर्रे को चुनौती दी है. अपने बेबाक और बेफिक्र रवैए के कारण वह दोस्त तो नहीं बना सकीं लेकिन आज वह बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. कंगना के स्टारडम का सफर आसान नहीं रहा है.

कंगना ने कहा था, ‘जब मैं संघर्ष कर रही थी तब लोगों का मेरा साथ सही बर्ताव नहीं था. जो होता आया है उसमें एक नायिका को अक्सर नायक या निर्माता पर ही निर्भर रहना पडता है. इसलिए किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि अगर मैं ‘कंगना राणावत’ बन गई (स्टारडम पर पहुंच गई) तब मैं उस निर्माता या अभिनेता के साथ काम नहीं करुंगी. जिस तरह से वे महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव करते हैं उनके अंदर कुछ तो शर्म होनी चाहिए. उनका तो यही मानना है ‘क्या करेगी, लडकी ही तो है.’

इस साल अपने कॅरियर का दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री ने भी महिला और पुरुष कलाकारों के मौजूदा पारिश्रमिक भेदभाव पर नाखुशी जताई.

प्रियंका चोपड़ा

Undefined
जानें किन अभिनेत्रि‍यों के नाम रहा 2015 9

अभिनेत्री प्रियंका चोपडा भी पारिश्रमिक भेदभाव पर बोल चुकी हैं और वह बॉलीवुड की ऐसी पहली अभिनेत्री बन गई हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा काम करके काफी लोकप्रियता हासिल की है. इसके अलावा इस साल अभिनेत्री से निर्माता बनीं अनुष्का शर्मा के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और कल्कि कोचलिन की भी सराहना हुई.

अनुष्‍का शर्मा

Undefined
जानें किन अभिनेत्रि‍यों के नाम रहा 2015 10

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा ने फिल्‍म ‘एनएच 10’ में अपने बोल्‍ड किरदार से दर्शकों को हैरान किया. फिल्‍म की कमाई का भार उन्‍होंने अपने कंधों पर उठाया. उनके बोल्‍ड करेक्‍टर को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. हालांकि उनकी फिल्‍म ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ बॉक्‍स ऑॅफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. लेकिन इस फिल्‍म से फिर उन्‍होंने दर्शकों के बीच अपनेआप को साबित किया.

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन

Undefined
जानें किन अभिनेत्रि‍यों के नाम रहा 2015 11

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने लंबे समय बाद फिर एकबार संजय गुप्‍ता की फिल्‍म ‘जज्‍बा’ से कमबैक किया. फिल्‍म में उन्‍होंने एक दमदार वकील का किरदार निभाया था. वहीं वे जल्‍द ही करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और एक और फिल्‍म ‘सरबजीत’ में दिखाई देनेवाली हैं. इस फिल्‍म में वे सरबजीत की 61 वर्षीया बहन दलबीर कौर का किरदार नि भानेवाली हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel