18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर और सलमान के जरिए कुश्ती को खोई पहचान होगी हासिल : गोल्डी बहल

मुंबई : निर्माता एवं निर्देशक गोल्डी बहल का मानना है कि सलमान खान और आमिर खान अपनी आने वाली फिल्मों के जरिए कुश्ती को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिला सकते हैं. दोनों खान अपनी आने वाली फिल्म में पहलवान की भूमिका निभाते नजर आएंगे. गोल्डी इन दिनों कबड्डी लीग और फुटबॉल […]

मुंबई : निर्माता एवं निर्देशक गोल्डी बहल का मानना है कि सलमान खान और आमिर खान अपनी आने वाली फिल्मों के जरिए कुश्ती को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिला सकते हैं. दोनों खान अपनी आने वाली फिल्म में पहलवान की भूमिका निभाते नजर आएंगे. गोल्डी इन दिनों कबड्डी लीग और फुटबॉल लीग दोनों को ही काफी नजदीक से देख रहे हैं.

गोल्डी ने प्रो-रेसलिंग लीग में अपार क्षमता देखते हुए हरियाणा की कुश्ती टीम ‘हरियाणा हैमर्स’ में निवेश किया हैं. सलमान ‘सुल्तान’ और आमिर ‘दंगल’ में पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं. गोल्डी ने कहा, ‘दोनों सुपर स्टार के कुश्ती पर आधारित फिल्में करने से जाहिर होता है कि यह खेल देश में किस हद तक लोकप्रिय है. प्रो-रेसलिंग लीग के जरिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस खेल को एक नई पहचान मिलेगी.’

उन्होंने कहा, ‘यह भारतीय मिट्टी का खेल है. मेरा बेटा रणवीर भी तकिए के साथ कुश्ती करता रहता है. यह खेल आम जनता को ही नहीं बल्कि देश के बच्चों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है.’ लोकप्रिय पहलवान योगेश्वर दत्त गोल्डी की टीम ‘हरियाणा हैमर्स’ का हिस्सा हैं.

गोल्डी के दोस्त और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी कुश्ती टीम में निवेश कर रखा है. इस पर गोल्डी ने कहा, ‘अभिषेक मेरे भाई की तरह है तो उनकी टीम मेरी टीम है. उन्हें पता है कि मैंने कुश्ती टीम में निवेश किया है. मैंने उनसे इस बारे में सलाह भी ली थी. अभिषेक एक सफल टीम का गठन करने में कामयाब रहे हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें