मुंबई : पहलवानी से अभिनय की दुनिया में आए संग्राम सिंह ने सुपरस्टार आमिर खान की आगामी फिल्म ‘दंगल’ में एक भूमिका करने से मना कर दिया है. ‘दंगल’ पहलवान महावीर सिंह और उनकी मशहूर बेटियों गीता तथा बबीता फोगट के जीवन पर आधारित है.
संग्राम ने कहा, ‘मुझे फिल्म की पेशकश हुई, भूमिका छोटी थी. साथ ही फिल्म में मेरे किरदार को आमिर से एक मुकाबला हारना था, जो मुझे गलत लगा. मैं पहलवान हूं… मैं मानता हूं कि मुझे सकारात्मक चीजों को बढावा देना चाहिए. मैं लोगों को निराश नहीं करना चाहता.’
‘दंगल’ में आमिर एक पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं, और संग्राम उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. संग्राम का कहना है, ‘वह बेहतरीन अभिनेता हैं…. वह बहुत फोकस्ड और समर्पित हैं. वह जो भी करते हैं, उसमें बहुत अच्छे हैं. वह बहुत बडे स्टार हैं और उनके पहलवान की भूमिका करने से खेल के बारे में सकारात्मक विचार फैलेगा.’
फिलहाल आमिर इस फिल्म के लिए लुधियाना में शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है.