फिल्म: हेट स्टोरी थ्री
निर्माता: टी सीरिज
निर्देशक: विशाल पंडय़ा
कलाकार: शरमन जोशी, करन सिंह ग्रोवर, जरीन खान, डेजी शाह और अन्य
रेटिंग: डेढ
।।उर्मिला कोरी ।।
सीक्वल फिल्मों की दौर में पिछले तीन सालों में हेट स्टोरी की ‘हेट स्टोरी 3’ तीसरी कड़ी है. जिससे यह बात साबित हो जाती है कि इस फिल्म को भुनाने की कितनी होड़ इससे जुड़े लोगों में मची है. आखिरकार कामुकता के साथ कहानी को पेश करने का सफल मंत्र जो इस फिल्म से जुड़ा हुआ है. पिछली कड़ियों की तरह इस बार भी बदले की कहानी है लेकिन इस बार नायिका की नहीं बल्कि नायक की यह हेट स्टोरी है. हां इस सीरिज की पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी नायिकाएं जमकर अंग प्रदर्शन और उत्तेजक दृश्य दे रही है. खैर उत्तेजक दृश्यों के द्वारा परोसी गयी इस फिल्म की कहानी एक अमीर बिजनेसमैन की आदित्य दिवान (शरमन जोशी) और उनकी पत्नी सिया (जरीन खान) की है.
वह बहुत ही सक्सेसफुल हैं. दोनों के बीच में बहुत प्यार है. अचानक एक दिन बिजनेसमैन सौरव सिंघानिया(करन सिंह ग्रोवर) के आने से इनका जीवन प्रभावित होने लगता है. पहली मुलाकात में ही सिंघानिया एक अजीब प्रपोजल आदित्य के सामने रखता है. जिसका सीधा संबंध सिया से है. सौरभ के इरादे नेक नहीं है. वह आदित्य और सिया को बर्बाद कर देना चाहता है लेकिन क्यों. इसे के इर्द गिर्द फिल्म की कहानी बुनी गयी है. जिसे कई अवास्तविक से लगने वाले टिवस्ट् और टर्न के जरिए दिखाया गया है. फिल्म का हर किरदार ग्रे है.
अब तक ऐसे किरदार अब्बास मुस्तान की फिल्मों में कई बार नजर आ चुके हैं. जिनका इमान धर्म सिर्फ पैसा है. फिल्म के कई दृश्य दूसरी फिल्मों से प्रेरित नजर आ रहे है. हां इस फिल्म में जमकर उत्तेजक सींस हैं. जो अब तक हिंदी फिल्मों में नजर नहीं आएं है. इरोटिक थ्रिलर के नाम पर थ्रिलर कम अश्लीलता ज्यादा परोसी गयी है. अभिनय की बात करें तो करण ग्रोवर परदे पर अपने किरदार के ज्यादा करीब लगते हैं. अभिनेत्रियां अभिनय पर कम खुद को ग्लैमर्स दिखाने की होड़ में ज्यादा मशगूल नजर आयी. डेजी के मुकाबले जरीन का किरदार जरूर अहम है लेकिन फिल्म में वह सिर्फ अंग प्रदर्शन के अलावा अपनी छाप छोड़ने में असफल हैं. संगीत की बात करें ,तो फिल्म के तीन- चार गाने अच्छे हैं. फिल्म के संवाद औसत हैं. कुलमिलाकर यह फिल्म परदे पर अंग प्रदर्शन तक ही सीमित हैं. सिनेमाई मनोरंजन की कसौटियों पर पूरी तरह से चुकती है.

