10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#ChennaiFloods: बाढ पीडितों के लिए बॉलीवुड ने की प्रार्थना

मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेता ऋषि कपूर और फरहान अख्तर समेत बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां लगातार बारिश से प्रभावित चेन्नई के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. उन्‍होंने सोशल साइट ट्विटर के माध्‍यम से अपनी चिंता व्‍यक्‍त की है. अमिताभ ने राज्य में अंजाम दिए जा रहे राहत कार्यों की […]

मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेता ऋषि कपूर और फरहान अख्तर समेत बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां लगातार बारिश से प्रभावित चेन्नई के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. उन्‍होंने सोशल साइट ट्विटर के माध्‍यम से अपनी चिंता व्‍यक्‍त की है.

अमिताभ ने राज्य में अंजाम दिए जा रहे राहत कार्यों की प्रशंसा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘चेन्नई जलमग्न हो गया… सुरक्षा और शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. इतनी अधिक स्वैच्छिक मदद देखकर दिल भर आया.’ राहतकर्मियों को सलाम करते हुए अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा ने ट्वीट किया, ‘बाढ से उबरने में चेन्नई की मदद कर रहे सभी लोगों को सलाम. यह मानवता विकास योजनाओं में दिखनी चाहिए.’

ऋषि कपूर ने अपनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर चेन्नई के हेल्पलाइन नंबर डाले. उन्होंने इसके साथ में लिखा, ‘चेन्नई हेल्पलाइन नंबर. कृपया इन्हें प्रसारित करें.’ अभिनेत्री रवीना टंडन का मानना है कि ऐसी आपदाओ को मेट्रो शहरों के लिए एक चेतावनी की तरह लिया जाना चाहिए.

अभिषेक बच्चन, वरुण धवन और फरहान ने भी पीडितों के लिए प्रार्थनाएं की हैं. अभिषेक ने पोस्ट किया, ‘मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं चेन्नई की बाढ से प्रभावित लोगों के साथ हैं..’ फरहान ने ट्वीट किया, ‘मेरी संवेदनाएं चेन्नई की बाढ में प्रभावित लोगों के साथ हैं.’ अभिनेत्री परिणीति चोपडा ने लोगों से जरुरतमंदों की मदद की अपील की है.

उन्होंने लिखा, ‘कुछ साल पहले मुंबई भी ऐसी ही स्थिति से गुजरा था. यह समय किसी दूसरे की मदद का है. कृपया चेन्नई की मदद करें.’ जैकी भगनानी ने कहा, ‘चेन्नई मजबूत होकर खडा रहे. हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं और सोशल मीडिया पर सक्रिय उन लोगों का विशेष रुप से शुक्रिया जो अपने तरीके से मदद कर रहे हैं.’

चेन्नई समेत तमिलनाडु और निकटवर्ती पुडुचेरी में मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके कारण विमानों और रेलगाडियों का परिचालन बाधित हो गया है और कई इलाके पानी में डूब गए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें