लंदन : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि हाल में पैदा हुए विवादों के बावजूद अन्य पेशेवरों की तरह अभिनेता भी अपने मन की बात कहने के लिए स्वतंत्र हैं. आमिर खान जैसे अभिनेताओं के कुछ बयानों को लेकर सोशल मीडिया के हालिया हंगामे के प्रभाव के बारे में जब शाहरुख से पूछा गया तो अभिनेता ने कहा कि चीजों के बारे में बात करने में समर्थ होना महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अन्य पेशेवरों की तरह अभिनेताओं के इस बारे में बात करने में कोई समस्या नहीं है कि वे क्या चाहते हैं या क्या महसूस करते है. मुझे लगता है कि हमें चीजों के बारे में बात करनी चाहिए और बात करना एवं चीजों को सुलझाना अच्छा होता है.’
शाहरुख ने कहा, ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब है कि आप कुछ कहते हैं, कोई और व्यक्ति कुछ और कहता है जो कि आपके विचारों से विपरीत हो सकता है और आप उस पर चर्चा करते हैं. मेरा निजी रुप से मानना है कि जिन अधिकतर चीजों के बारे में बात की जा रही है, उनके लिए अतिवादी रवैया अपनाने के बजाए, इसे इस मामले पर निर्णय लेने या उपहास उडाने या अंतिम टिप्पणी देने के बजाए वार्ता के मंच के रुप में देखा जाना चाहिए.’
50 वर्षीय अभिनेता शाहरुख खान को भी पिछले महीने एक साक्षात्कार के बाद सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार बनना पडा था. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास सोशल मीडिया है, जिस पर हम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. यह अंत नहीं है. चीजों को परम सत्य के रुप में नहीं लिया जाना चाहिए … सोशल मीडिया का मकसद चर्चा करना है न कि कोई निर्णय देना. आपको जब इस बात का एहसास हो जाएगा, आप आलोचना करने वाले मूर्खों को नजरअंदाज करने लगेंगे.’
काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन समेत ‘दिलवाले’ में अभिनय करने वाले सितारे फिल्म के प्रचार के लिए इस सप्ताह लंदन में थे. यह फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही है. ‘दिलवाले’ 18 दिसंबर को विश्वभर में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और इसका वितरण यूटीवी डिज्नी ने किया है.