मुंबई : ‘मेरीकॉम’ फिल्म में प्रियंका चोपडा के पति की भूमिका निभाने वाले अभिनेता दर्शन कुमार पाकिस्तान की जेल में मारे गए भारतीय कैदी सरबजीत के जीवन पर बनने वाली फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं और इसे अपनी खुशकिस्मती मानते हैं.
अभिनेता ने उमंग कुमार के निर्देशन में बन रही ‘सरबजीत’ को लेकर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे ऐश्वर्या के साथ काम करने का मौका मिला . मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित और घबराया हुआ दोनों हूं.” फिल्म में ऐश्वर्या सरबजीत की बहन दलबीर कौर की भूमिका निभा रही हैं जबकि अभिनेता रणदीप हुड्डा सरबजीत और दर्शन सरबजीत के लिए न्याय की लडाई लडने वाले पाकिस्तानी वकील खालिद परवेज की भूमिका में हैं. दर्शन अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरु कर देंगे.
