बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे अबराम ने अपने क्यूट अदाओं से फैंस को हमेशा हैरान किया है. हाल ही में अबराम की एक और सेल्फी सामने आई है जिसमें वे फिल्मकार करण जौहर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. इस तसवीर में अबराम बहुत क्यूट लग रहे हैं.
करण ने इस तसवीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा,’ दिलवाले के जश्न से पहले यह रहा दिलवाला अबराम.. सबसे लेटेस्ट पाउट..’. शाहरुख इससे पहले भी कई बार अबराम की तसवीरें ट्विटर पर शेयर करते रहे हैं. वहीं खबरों के अनुसार शाहरुख 9 दिसंबर को फिल्म ‘दिलवाले’ का ट्रेलर लॉन्च कर सकते हैं.
https://twitter.com/karanjohar/status/663399327268601856
I mean really….aur kya chahiye…happiness at beck and call pic.twitter.com/Cn6M99RSbA
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 9, 2015
‘दिलवाले’ में शाहरुख के अलावा काजोल, कृति शैनन, वरुण धवन और बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में पांच सालों बाद एकबार फिर शाहरुख-काजोल की सुपरहिट जोड़ी बडे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वहीं करण अपनी आगामी फिल्म ‘द दिल है मुश्किल’ की शूटिंग को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में हैं.