14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड सितारों ने दी शाहरुख को 50वें जन्मदिन की बधाई

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान आज 50 साल के हो गये हैं और इस मौके पर उनके मित्रों एवं साथियों ने इस ‘जोशीले ‘ सुपर स्टार को बधाई दी और उनके दिन को खास बना दिया. सोशल मीडिया में सुपरस्टार को उनकी पत्नी गौरी खान द्वारा दी गयी शुभकामना सुर्खियों में हैं. गौरी ने […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान आज 50 साल के हो गये हैं और इस मौके पर उनके मित्रों एवं साथियों ने इस ‘जोशीले ‘ सुपर स्टार को बधाई दी और उनके दिन को खास बना दिया. सोशल मीडिया में सुपरस्टार को उनकी पत्नी गौरी खान द्वारा दी गयी शुभकामना सुर्खियों में हैं. गौरी ने शाहरुख के जन्मदिन पर उनकी एक तस्वीर लगायी है जिसमें वह केक काट रहे हैं.

27 साल के अपने कैरियर में शाहरुख ने ‘बाजीगर’, ‘डर’, ‘यस बॉस’, ‘परदेस’, ‘दिल तो पागल है’, ‘दिल से’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मोहब्बतें’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कल हो ना हो’, ‘वीर जारा’, ‘स्वदेश’, ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ सहित अन्य फिल्मों में काम किया है.

फिल्म निर्माता करण जौहर ने शाहरुख को बधाई दी है और खुद को निर्देशक बनाने का श्रेय उन्हें दिया है. शाहरुख को लेकर ‘डॉन’ बनाने वाले फरहान अख्तर ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दी है. अभिनेता की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की निर्देशक फराह खान और उनके सह कलाकारों बोमन ईरानी एवं सोनू सूद ने भी उन्हें शुभकामना दी है.

शाहरुख खान के साथ ‘दिल से’ फिल्म से अपनी कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी जन्मदिन पर उन्हें शुभकामना दी है. कई फिल्मों में शाहरुख के साथ काम कर चुके अभिनेता अनुपम खेर ने भी ट्विटर पर उन्हें बधाई दी है.

गायक सोनू निगम ने ट्वीट कर शाहरुख खान को जन्मदिन की शुभकामना दी है. अभिनेत्री सोफी चौधरी और अभिनेता विवेक ओबराय ने भी अभिनेता शाहरुख खान के 50 वें जन्मदिन के मौके पर उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें