15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपिका ने पूरी की ‘बाजीराव मस्तानी” की शूटिंग, देखें वीडियो

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी चर्चित फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की शूटिंग पूरी कर ली है. संजय लीला भंसाली निर्देशित में बनी इस फिल्म में प्रियंका चोपडा और रणवीर सिंह जैसे कलाकार भी हैं. फिल्‍म की कहानी एक ऐतिहासिक प्रेमकहानी पर आधारित फिल्‍म हैं. तीस वर्षीया अभिनेत्री ने ट्वीट किया कि उन्होंने शूटिंग […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी चर्चित फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की शूटिंग पूरी कर ली है. संजय लीला भंसाली निर्देशित में बनी इस फिल्म में प्रियंका चोपडा और रणवीर सिंह जैसे कलाकार भी हैं. फिल्‍म की कहानी एक ऐतिहासिक प्रेमकहानी पर आधारित फिल्‍म हैं.

तीस वर्षीया अभिनेत्री ने ट्वीट किया कि उन्होंने शूटिंग पूरी कर ली है. यह फिल्म मराठा साम्राज्य के मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव प्रथम और उनकी दूसरी पत्नी मस्तानी की कहानी पर आधारित है. बाजीराव की भूमिका रणवीर ने निभायी है. दीपिका ने मस्तानी की भूमिका निभायी है. प्रियंका बाजीराव की पहली पत्नी काशीबाई की भूमिका में हैं.

https://twitter.com/deepikapadukone/status/659215740323667969

इस फिल्‍म में दीपिका घुड़सवारी और तलवारबाजी भी करती नजर आयेंगी. यह फिल्म 18 दिसंबर को प्रदर्शित होगी. उसी दिन सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ भी प्रदर्शित होगी. रणवीर-दीपिका इससे पहले भंसाली की ही फिल्‍म ‘रामलीला’ में नजर आ चुकी है. फिल्‍म में प्रियंका ने एक आईटम नंबर किया था. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel